Arijit Singh Dance Video: बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह ने अपने एक लाइव कॉन्सर्ट में सभी फैंस को 440 वोल्ट का झटका दे दिया. अरिजीत ने बैंगलोर कॉन्सर्ट में ऐसा डांस किया कि सबके होश उड़ गए. वो एक ऐसे सिंगर हैं जो अपनी सादगी और शर्मीले स्वभाव के लिए फेमस हैं. अरिजीत न इंटरव्यू देते हैं और न ही वो पार्टी और रियलिशोज में नजर आते हैं. इन दिनों अरिजीत अपने कॉन्सर्ट कर रहे हैं जिसमें उनके लाखों फैंस सिंगर को लाइव सुनने जाते हैं. अरिजीत ने बैंगलोर में कॉन्सर्ट के दौरान अपने डांस मूव्स से सबको चौंका दिया. सोशल मीडिया पर उनके डांस परफॉर्मेंस का वीडियो अब वायरल हो गया है. अरिजीत के मदमस्त डांस को देख आप दिलजीत दोसांझ तो क्या भारत आई इंटरनेशनल पॉप स्टार दुआ लीपा को भी भूल जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Advance booking: अल्लू अर्जुन के फैंस ने हाथों-हाथ लूट लिए ‘पुष्पा 2’ के टिकट, एडवांस बुकिंग में उड़ा गर्दा
SRK के गाने पर अरिजीत का जबरदस्त डांस
अरिजीत सिंह पूरे देशभर में अपनी मीठी आवाज़ के लिए पॉपुलर हैं. फैंस उन्हें सिंगिंग का बादशाह कहते हैं. अरिजीत इस समय देश के नंबर 1 सिंगर हैं और लगातार एक के बाद एक हिट ट्रैक दे रहे हैं. सिंगर अपनी दिल को छू लेने वाली धुनों के लिए मशहूर हैं. साथ वो अपनी सादगी से भी सबके चहेते बने हुए हैं. अरिजीत सिंह ने अपने हालिया कॉन्सर्ट में अचानक डांस करके सबको हक्का-बक्का कर दिया. उन्होंने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ के गाने ‘चलेया’ पर शानदार डांस करके दिखाया. अरिजीत टिपिकल बॉलीवुड स्टेप्स करते दिखे और स्टेज पर धमाल मचा दिया. साथ ही वो इस गाने को लाइव गा भी रहे थे.
लुट-पुट गया पर अरिजीत ने किया भांगड़ा
बैंगलोर कॉन्सर्ट में अरिजीत ने ओरेंज जैकेट और डेनिम ब्लू जैकेट पहना था. अरिजीत ऐसे लग रहे थे जैसे वह स्टेज पर आज पूरी महफिल लूटने आए हैं. उन्होंने एक और वीडियो में डंकी के गाने लुट-पुट गया पर भांगड़ा किया और सभी फैंस को नाचने के लिए मजबूर कर दिया. इंटरनेट पर अरिजीत सिंह के डांस वीडियो वायरल हो रहे हैं. फैंस उनकी डांस स्किल देख समझ गए हैं कि वो अंदर से एक मस्तमौला आदमी हैं.
अरिजीत सिंह इस समय अपना भारत टूर कर रहे हैं और देश के अलग-अलग शहरों में उनके कॉन्सर्ट चल रहे हैं. बैंगलोर के बाद अरिजीत अगली बार 7 दिसंबर को हैदराबाद में परफॉर्म करेंगे. सोशल मीडिया पर उनकी परफॉर्मेंस देखकर लोग दंग रह गए गए हैं. अरिजीत के हर लाइव शो में लाखों फैंस की भीड़ जुटती है.
ये भी पढ़ें- दिसंबर की सर्दियों में कंबल ओढ़कर देखें ये रोमांटिक फिल्में और वेब सीरीज, OTT पर सस्पेंस के साथ भरपूर मजा
ये भी पढ़ें- Kartik Aaryan को एक मां ने बीच सड़क पर रोका…बोलीं- मेरे बेटे जैसा है और लुटाने लगीं प्यार