Kartik Aaryan Siddhivinayak Temple: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन खूब सुर्खियों में हैं. उन्होंने इस साल अपने करियर की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म दी है. ‘भूल भुलैया 3’ दर्शकों ने खूब प्यार दिया तो ग्लोबल लेवल पर फिल्म ने 400 करोड़ का कलेक्शन करके रिकॉर्ड कायम कर दिया है. इस सक्सेज के बाद कार्तिक हाल में मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने गए थे. उन्होंने बप्पा का आशीर्वाद लिया. मंदिर में कार्तिक को देख फैंस की भीड़ जमा हो गई. लोग उनके साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए पागल होते दिखे. कार्तिक के इस मंदिर विजिट का एक वीडियो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला ने उनकी कार को बीच सड़क पर रोक लिया.
ये भी पढ़ें- Stree 2 के हीरो की मांग में दुल्हन ने भर दिया था सिंदूर, मंडप पर कैसा था ससुरालवालों का रिएक्शन?
कार्तिक मेरे बेटे जैसा है, सुनते ही रूह बाबा ने थामा हाथ
वीडियो में हम देख सकते हैं कार्तिक आर्यन को रोकने वाली महिला ने भी माथे पर टीका लगाया हुआ है. वो एक्टर को पहचान लेती हैं और उन्हें खूब आशीर्वाद देती हैं साथ ही लाड़-प्यार लुटाती हैं. जब पैपराजी महिला को रोकते हैं तो वो कहती हैं कि ये मेरे बेटे जैसा है….इतना सुनते ही कार्तिक भी मां समान उस महिला का हाथ पकड़ लेते हैं और फोटो खिंचवाते हैं.
कैजुअल लुक में कार्तिक ने किए बप्पा के दर्शन
कार्तिक सिद्धिविनायक मंदिर जाने के लिए कैजुअल लुक में नजर आए. उन्होंने डेनिम जींस और लाइट पिंक शर्ट पहनी थी. उन्होंने गले में भगवा गमछा डाला था और बड़ी सादगी से बिना ताम-झाम के बप्पा के दर्शन किेए और प्रसाद चढ़ाया. वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने कार्तिक को देख उनके साथ सेल्फी की. एक्टर ने सभी फैंस को प्यार दिया और उनके साथ फोटो खिंचवाए. एक्टर जब अपनी कार से जा रहे थे तो एक महिला ने उन्हें रोक लिया और आशीर्वाद देने लगीं.
भूल भुलैया ने कमाए 400 करोड़
कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित स्टार हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ अभी तक थिएटर में चल रही है. फिल्म ने दुनियाभर में कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए 400 करोड़ का कलेक्शन पूरा कर लिया है. 1 नवंबर को दिवाली पर रिलीज हुई BB3 इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. ये लगातार पिछले 26 दिनों से सिनेमाघरों में लोगों को एंटरटेन कर रही है.
ये भी पढ़ें- Sayani Gupta: जब बिकिनी सीन की शूटिंग में सेट पर आ गए 70 लड़के, एक्ट्रेस हो गई अनकफंर्टेबल
ये भी पढ़ें- Sara Ali Khan के लिए पजेसिव हो गए बूढ़े अंकल…पैपराजी से करते दिखे प्रोटेक्ट, हंस पड़ीं एक्ट्रेस