Romantic web series On OTT: अब घर बैठकर ओटीटी पर ही बिंज वॉच करने का जमाना है. फिल्में हो या वेब सीरीज हम घर बैठे OTT पर देख लेते हैं. लेकिन कई बार सबसे बड़ा सवाल होता कि अब क्या देखें? what to watch वाले इस सवाल का जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं. अगर आप दिसंबर की सर्दियों में लैपटॉप पर कुछ रोमांटिक देखना चाहते हैं तो हम आपको ओटीटी पर मौजूद सब हॉट एंड बोल्ड वेब सीरीज बताने वाले हैं. आप घर बैठे कंबल ओढ़कर ये वेब सीरीज और फिल्में देख डालिए.
यू (You)
नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस वेब सीरीज के चार सीजन आ चुके हैं. ये अपने आप में एक सस्पेंस थ्रिलर खतरनाक रोमांटिक कहानी है. एक ऐसा सनकी आशिक जो अपनी गर्लफ्रेंड पर सीसीटीवी की तरह नजर रखता है. इस सीरीज में जबरदस्त रोमांस और बेडरूम सीन का मजा है. लीड एक्टर पेन बैडले (Penn Badgley) ने शानदारअभिनय किया है और इस रोल में बिल्कुल सबके होश उड़ा देते हैं.
365 days
नेटफ्लिक्स पर ही आप एक और वेब सीरीज 365 दिन देख सकते हैं. ये एक पावरफुल गैंगस्टर की कहानी है जो एक लड़की किडनैप करके उसे अपने साथ रखता है. कुछ समय बाद लड़की गैंगस्टर से प्यार करने लगती है. इस सीरीज के हॉट बेडरूम सीन ने इंटरनेट पर काफी बवाल मचाया था. डॉन के किरदार को एक्टर माइकल मोरॉनो ने प्ले किया है.
माय फॉल्ट
प्राइम वीडियो पर मौजूद माय फिल्म एक रोमांटिक फिल्म है. इस कहानी में दो लड़का-लड़की अचानक अपने पेरेंट्स की सौतेली औलाद के रूप में मिलते हैं. देखा जाए तो उनके बीच भाई-बहन का रिश्ता होना चाहिए लेकिन वो दोनों पहले दुश्मन फिर सच्चे लवर बन जाते हैं. इस कहानी में दोनों के बीच कमाल का रोमांस और अट्रैक्शन दिखाया गया है. फिल्म देखने के बाद आप गूगल पर एक्टर और एक्ट्रेस का नाम जरूर सर्च करेंगे.
गहराइयां (Geharaiyaan)
कुछ बॉलीवुड रोमांस देखना चाहते हैं तो दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे की फिल्म गहराइयां जरूर देखें. ये प्राइ वीडियो पर मौजूद बॉलीवुड की अच्छी-खासी लव फिल्म है जिसमें दीपिका और सिद्धांत का जबरदस्त रोमांस दिखाया गया है. फिल्म के कुछ सीन काफी चौंकाने वाले हैं.
आफ्टर (After)
लव स्टोरी ‘आफ्टर’ कमाल की कहानी है. इस कहानी में सच्चा प्यार दोस्ती और ढेर सारा रोमांस भरा हुआ है. कॉलेज स्टूडेंट टेसा और हार्डिन की कहानी से आप जुड़ जाते हैं. इस फिल्म के कई सारे पार्ट्स आ चुके हैं जिनमें रोमांस कूट-कूटकर भरा गया है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
फोर मॉर शॉट्स (Four more shots)
चार दोस्तों की अलग-अलग गहानियां जिनमें वह प्यार, पार्टनर और लाइफ में कुछ एटवेंचर तलाश रही हैं. इस वेब सीरीज में आपको भरपूर सस्पेंस और रोमांस दोनों मिलने वाला है. प्राइम वीडियो की इस वेब सीरीज में जबरदस्त किसिंग और बेडरूम सीन दिखाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Sayani Gupta: जब बिकिनी सीन की शूटिंग में सेट पर आ गए 70 लड़के, एक्ट्रेस हो गई अनकफंर्टेबल