Pushpa 2 Advance booking: अल्लू अर्जुन के फैंस ने हाथों-हाथ लूट लिए ‘पुष्पा 2’ के टिकट, एडवांस बुकिंग में उड़ा गर्दा

pushpa 2 advance ticket booking collection
पुष्पा 2 ने की एडवांस बुकिंग में ताबड़तोड़ कमाई

Pushpa 2 Advance Booking Collection: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का इतजार खत्म होने वाला है. वह एक बार फिर पुष्पाराज बनकर एंटरटेन करने आ रहे हैं. फिल्म में श्रीवल्ली के किरदार में दीवा रशिका मंदाना भी हैं. वहीं भंवर सिंह जैसे खतरनाक लेकिन मस्तमौला विलेन के अवतार में फहाद फासिल भी अपना जलवा बिखेरेंगे. ‘पुष्पा: द रूल’ 5 दिसंबर को थिएटरों में रिलीज होने वाली है. मेकर्स ने फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग ओपन कर दी है. दर्शक ‘पुष्पा 2’ के फर्स्ट डे शो के लिए पागल दिख रहे हैं. पहले दिन ही एडवांस टिकट बुकिंग में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखने को मिली और एक दिन में 2.5 लाख से ज़्यादा टिकटें बिक चुकी हैं. टिकिट बिक्री तेजी से बढ़ रही है तो आंकड़े बढ़ने की पूरी उम्मीदें हैं.

अल्लू अर्जुन के फैंस ने लूटे टिकट
इस हफ्ते पूरे देश में अल्लू अर्जुन का भौकाल मचने वाला है. एक्टर की ‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग ने सबके होश उड़ा दिए हैं. ये इस साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. जैसे ही मेकर्स ने पुष्पा 2 के एडवांस टिकट बुकिंग की खिड़की खोली सिर्फ़ एक दिन के अंदर ही फिल्म ने भारी भरकम कमाई कर डाली. अल्लू अर्जुन के करोड़ों फैंस ने बुकिंग विंडो ओपन होते ही हाथों-हाथ टिकट लूट लिए.

अब तक बिक गए ढाई लाख से ज्यादा टिकट
एक रिपोर्ट के अनुसार, PVR, Inox और Cinepolis जैसी प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन में पहले ही दिन 55,00 टिकटें बिक चुकी हैं . Sacnilk के अनुसार पहले दिन टोटल 2.59 लाख से ज़्यादा टिकटें बिक चुकी हैं. अल्लू अर्जुन इस बार वाइल्ड फायर बनकर छा गए हैं.

‘पुष्पा 2’ ने एडवांस टिकट बुकिंग में छापे इतने करोड़
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 रिलीज होने से पहले ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. सैकनिल्क के अनुसार, सभी भाषाओं में ‘पुष्पा 2’ ने एडवांस बुकिंग में 7.8 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. यह कलेक्शन ब्लॉक सीटों के बिना है. अगर ब्लॉक सीटों की कमाई जोड़ दें तो टोटल कलेक्शन 13.12 करोड़ रुपये हो चुका है. हैरानी की बात ये है कि सबसे ज्यादा टिकट हिंदी वर्जन के बुक हुए हैं.

कहां कितने टिकट बिके?
‘पुष्पा: द रूल’ का इंतज़ार सिर्फ़ साउथ बेल्ट में ही नहीं, बल्कि हिंदी दर्शकों ने सबसे ज्यादा किया है. हिंदी 2डी टिकट बुकिंग से होने वाला एडवांस कलेक्शन, दरअसल, तेलुगु 2डी से भी ज़्यादा है. देखिए पहले दिन की टिकट बुकिंग और कलेक्शन की डिटेल्स-

हिंदी 2डी- 3.45 करोड़ रुपये (हिंदी आईमैक्स 2डी- 1.52 करोड़ रुपये)
हिंदी 3डी- 1.31 करोड़ रुपये
तेलुगु 2डी- 2.74 करोड़ रुपये (तेलुगु आईमैक्स 2डी- 6 लाख रुपये)
तेलुगु 3डी- 4.69 लाख रुपये

एडवांस टिकट बुकिंग में अल्लू अर्जुन का क्रेज देखकर उम्मीद है कि ‘पुष्पा 2’ राजामौली के डायरेक्शन में बनी प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ को भी पीछे छोड़ सकती है. यह फिल्म ‘गदर 2’ और ‘एनिमल’ से भी आगे निकल रही है. रिलीज के बाद फिल्म की पहले दिन की कमाई पर भी सबकी नजरें टिकी हुई हैं. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी ‘पुष्पा 2: द रूल’ इस हफ्ते 5 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर पटना में लॉन्च किया गया था.

ये भी पढ़ें- Shobhita-Naga Chaityna wedding: नागा चैतन्य ने हल्दी सेरेमनी में की खूब मस्ती, फूलों से नहाईं होने वाली दुल्हन शोभिता

ये भी पढ़ें- दिसंबर की सर्दियों में कंबल ओढ़कर देखें ये रोमांटिक फिल्में और वेब सीरीज, OTT पर सस्पेंस के साथ भरपूर मजा