Yuzvendra-Dhanashree Divorce: शुगर डैडी वाली टी-शर्ट पहन कोर्ट पहुंचे युजवेंद्र, धनश्री के खिलाफ दे दिया ऐसा मैसेज

Yuzvendra-Dhanashree Divorce
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक

Yuzvendra-Dhanashree Divorce: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की मैरिड लाइफ इंटरनेट पर वायरल है. सोशल मीडिया पर लोग उनके तलाक को लेकर तरह-तरह की बात कर रहे हैं. युजवेंद्र ने कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से शादी की थी. अब उन दोनों का आधिकारिक रूप से तलाक हो गया है. अब दोनों के तलाक की खबर कंफर्म हो गई है. ये शादी टूट चुकी है और अब वे तलाकशुदा हैं. दोनों को आज बॉम्बे फैमिली हाईकोर्ट में स्पॉट किया गया. पहले जोड़े द्वारा तलाक के लिए दायर किए जाने के बाद अनिवार्य छह महीने की कूलिंग-ऑफ अवधि को माफ कर दिया था. फैमिली कोर्ट ने गुरुवार, 20 मार्च, 2025 तक कार्यवाही के बाद आखिरी फैसला सुनाया और दोनों को तलाक की मंजूरी दे दी है.

युजवेंद्र की टी-शर्ट पर लिखा खास मैसेज
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा आज तलाक की सुनवाई के लिए अपनी कानूनी टीम के साथ बांद्रा फैमिली कोर्ट में पहुंचे थे. कार्यवाही के तुरंत बाद, चहल को कोर्ट परिसर से बाहर निकलते देखा गया. यहां चहल एक खास ब्लैक टी-शर्ट पहने नजर आए. उनकी टी-शर्ट पर लिखा था- अपना शुगर डैडी खुद बनो..” इस मैसज का सीधा-सीधा मतलब धनश्री की ओर था. वह धनश्री को 4 करोड़ एलुमनी के लिए तंज किया है.

4 करोड़ एलुमनी देंगे युजवेंद्र
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा दोनों की शादी टूट जाने के बाद से लोग धनश्री को लगातार ट्रोल कर रहे हैं. युजवेंद्र को धनश्री को 4 करोड़ एलुमनी देनी पड़ेगी. इस खबर के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. हालांकि, क्रिकेटर के वकील ने इस रकम पर कोई भी कमेंट करने से मना कर दिया. इसी को लेकर युजवेंद्र ने शुगर डैडी वाली टी-शर्ट पहनी थी.

फैमिली कोर्ट ने रिजेक्ट कर दी थी तलाक की अर्जी
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 5 फरवरी, 2025 को फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी. इसमें उन्होंने आपसी सहमति से तलाक होने के कारण अनिवार्य छह महीने की कूलिंग-ऑफ नियम से छूट दिए जाने की अपील की थी. फिर 20 फरवरी को कोर्ट ने कूलिंग-ऑफ अवधि से छूट देने के उनकी विनती को अस्वीकार कर दिया, जिसके कारण दंपति ने हाई कोर्ट में इस फैसले को चुनौती दी. इस तरह से हाई कोर्ट की मंजूरी के बाद अब दोनों का तलाक कंफर्म हो गया है.