CID 2 Promo: मेट्रो में हुआ कत्ल तो जांच में जुटे ACP प्रद्युमन, अभिजीत को जेल में बंद देख चीखे फैंस

CID 2 new promo
सीआईडी के नये प्रोमो ने उड़ाए सबके होश

CID New Promo Out: टीवी पर हम सबका फेवरेट शो सीआईडी लौट रहा है. एक बार फिर सीआईडी की पूरी टीम क्राइम को खत्म करने आ रही है. मेकर्स ने हाल में शो का नया प्रोमो रिलीज किया है. इसमें सभी पुराने कलाकार नये कलेवर में नजर आ रहे हैं. पूरे 5 साल के गैप के बाद ACP प्रद्युमन क्राइम की गुत्थी सुलझाने आ गए हैं. नये प्रोमो में शिवाजी साटम, दयानंद शेट्टी और अभिजीत सभी काफी दमदार लुक में दिख रहे हैं. साथ ही शो की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है.

प्रोमो में दिखी गई अनसुलझी कहानियां
सीआईडी मेकर्स ने अक्टूबर 2024 में शो के कमबैक की घोषणा की थी. फिलहाल नया प्रोमो सामने आया है जिसमें एसीपी प्रद्युमन की पूरी टीम मेट्रो में हुए एक कत्ल का खुलासा करने में जुट गई है। अभिजीत जेल में है तो दया पर हुए जानलेवा हमले को देख आपकी चीखें निकल जाएंगी. अभिजीत ने पहले प्रोमो में दया को गोली मार दी थी जिसके बाद अब नये प्रोमो में वह जेल में बंद नजर आ रहे हैं. इस प्रोमो में ACP प्रद्युमन अपना पॉपुलर डायलॉग मारते नजर आए हैं. उन्होंने कहा- ‘कुछ तो गड़बड़ है’

ये प्रोमो शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, “उनकी कहानी बाकी है जिनका नाम ही काफी है. लौट आई है सीआईडी टीम. इससे पहले आए एक प्रोमो में दया दरवाजा तोड़ते नजर आए थे जिसने दर्शकों को काफी एक्साइटेड कर दिया था.

यह शो इसी महीने 21 दिसंबर से सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर हर शनिवार और रविवार को आया करेगा. प्रोमो के साथ मेकर्स ने दर्शकों की उलझन को खत्म करते हुए डेट का खुलासा कर दिया. फैंस चंद दिनों बाद अपनी टीवी स्क्रीन पर सीआईडी जैसा शानदार स्पाई शो देख पाएंगे.

प्रोमो देख दर्शकों ने जताई खुशी
सीआईडी ​रिटर्न को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. लेटेस्ट प्रोमो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मजेदार बातें लिखीं. एक यूजर ने लिखा, ये मेरा फेवरेट शो था मैं एक्साइटेड हूं.” एक फैन ने लिखा, सीआईडी टीम पूरी तरह एक धमाकेदार फिल्म की झलक दे रहा है. अधिकतर फैंस ने शो को लेकर खुशी जाहिर की.

ये भी पढ़ें- दिसंबर की सर्दियों में कंबल ओढ़कर देखें ये रोमांटिक फिल्में और वेब सीरीज, OTT पर सस्पेंस के साथ भरपूर मजा

ये भी पड़ें- Kartik Aaryan को एक मां ने बीच सड़क पर रोका…बोलीं- मेरे बेटे जैसा है और लुटाने लगीं प्यार