Pushpa 2 Ticket Price: Pushpa 2 Tickets: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर देशभर में जबरदस्त क्रेज है. इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों से इंतजार नहीं हो रहा है. ऐसे में 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली ‘पुष्पा: द रूल’ (Pushpa: The Rule) के टिकट को लेकर मारामारी हो रही है. खासतौर पर दर्शक फर्स्ट डे शो के लिए ज्यादा उतावले दिख रहे हैं. हाल में मेकर्स ने ‘पुष्पा 2’ के एडवांस टिकट बुकिंग शुरू की है जिसमें दर्शकों की जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिली. अल्लू अर्जुन के अधिकतर फैंस पहले दिन फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं. इस वजह से ओपनिंग डे की टिकट्स खूब बिक रही हैं. पहले दिन के शो के लिए भारी डिमांड देखते हुए टिकटों की कीमत भी बढ़ गई है. आपको यकीन नहीं होगा लेकिन ‘पुष्पा 2’ देखने लोगों ने हजार-बारह सौ से भी ज्यादा कीमत चुकाई हैं. दिल्ली में इस फिल्म का अब तक का सबसे महंगा टिकट बिका है.
दो दिन में बिके 7 लाख टिकट, फिल्म ने कमाए 30 करोड़
‘पुष्पा 2’ की एडवांस टिकट बुकिंग जोरो-शोरों से चल रही हैं. एडवां टिकट बुकिंग में ‘पुष्पा 2’ ने रामचरण की ‘RRR’ और प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ को भी पछाड़ दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक दिन में ढाई लाख से जयादा टिकट बिके थे. अब ये आँकड़ा बढ़कर 7 लाख हो चुका है. फिल्म के अब तक 7 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं और फिल्म ने रिलीज से पहले ही 30 करोड़ कमा लिए हैं. हाई डिमांड की वजह से टिकट्स बहुत महंगे हो गए हैं.
दिल्ली में बिका पुष्पा 2 का सबसे महंगा टिकट
‘पुष्पा 2’ अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म है जिसको लेकर साउथ वाले ही नहीं बल्कि यूपी-बिहार और हिंदी दर्शक भी इंतजार में हैं. शनिवार को फिल्म की एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा टिकट हिंदी वर्जन के बिके हैं.
दिल्ली-एनसीआर में पुष्पा के टिकट सबसे महंगे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के एक थिएटर में फिल्म का दाम 1800 रुपये तक है जो हाथों-हाथ बिक गया. वहीं मुंबई में भी टिकट की कीमत 1600 रुपये तक है.
इन शहरों में हैं सबसे महंगे टिकट
दिल्ली और मुंबई के बाद पुष्पा 2 देखने के लिए कुछ शहरों में लोगों को जेब ढीली करनी पड़ेगी. बेंगलुरू में पुष्पा 2 देखने के लिए लोगों को 1000 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो तेलंगाना सरकार ने शोज और टिकटों की कीमत में बदलाव करके प्राइस बढ़ाए हैं. तेलुगू भाषा वाले राज्य में टिकट की कीमत 600 रुपये है. हालांकि, ये कीमत सिर्फ 4 दिन के लिए रहेगी बाद में प्राइस घटा दिए जाएंगे. जाहिर, सरकार ने अल्लू अर्जुन की फिल्म से अच्छा मुनाफा कमाने के लिए ये स्ट्रेटजी खेली है.
इस राज्य में 4 दिसंबर को होंगे स्पेशल शोज
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ देशभर में 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है. हालांकि, तेलंगाना सरकार ने इसे 4 दिसंबर की रात के 9 बजकर 30 मिनट से फिल्म के स्पेशल पेड प्रीव्यू शुरू करने का फैसला किया है. इन स्पेशल शोज की टिकट की कीमत 800 रुपये रखी गई है. जाहिर है कुछ लोग रिलीज से पहले ही फिल्म देख का लुत्फ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Arijit Singh Dance: शर्म छोड़ स्टेज पर ऐसा नाचे अरिजीत सिंह, VIDEO देख दुआ-दिलजीत सबको भूल जाएंगे
ये भी पढ़ें- दिसंबर की सर्दियों में कंबल ओढ़कर देखें ये रोमांटिक फिल्में और वेब सीरीज, OTT पर सस्पेंस के साथ भरपूर मजा