Urfi Javed Changing Outfit: फैशन दीवा उर्फी जावेद हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. एक जमाने में उर्फी अपने कपड़ों के लिए सिर्फ ट्रोल होती थीं. उन्हें लोग जमकर गालियां देते थे. उर्फी ने बोल्डनेस और अजीबो-गरीब फैशन से सबका माथा खराब कर दिया था. एक्ट्रेस, मॉडल और सोशल मीडिया स्टार उर्फी अब धीरे-धीरे सबकी फेवरेट बनती जा रही हैं. हाल में उर्फी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह सरेआम पब्लिक के सामने कपड़े बदलती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देख लोग हैरान रह गए हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि उर्फी जब कपड़े बदल रही थीं तो पैपराजी उनका वीडियो बनाते रहे.
ये भी पढ़ें- Sunil Pal Missing: पटना शो करने गए स्टैंडअप कॉमेडियन सुनील पाल लापता, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
उर्फी ने पैपराजी को बनाया उल्लू
सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वह पैपराजी के सामने पोज देती नजर आ रही हैं. दीवा का ग्लैमरस अंदाज देखने लायक है. उर्फी की ये एक चाल थी जिससे उन्होंने सभी कैमरामैन को पागल बना दिया. उन्होंने बिना चेंजिंग रूम में जाए सबके सामने एक के बाद एक कई ड्रेसेस पहन डालीं. इंटरनेट पर लोग उर्फी का ये वीडियो देखकर दंग रह गए.
सबके सामने बदल दिए 5 ड्रेस
दरअसल, उर्फी पैपराजी के सामने पोज देने आईं. उन्होंने मुंबई में एक रेस्ट्रोरेंट के बाहर पोज दिए. सबसे पहले उर्फी एक फ्रिल वाली ब्लू ड्रेस में दिखती हैं और वह पैपराज़ी से पूछती है, “ये आउटफिट कैसा लगा?” जब पैप्स ने उसे अच्छा नहीं बताया तो कोई पीछे से आकर उनकी ड्रेस खींच लेता है और उर्फी नये आउटफिट में नजर आती हैं. उर्फी दोबारा वहीं सवाल पूछती हैं और कपड़े बदलती जाती हैं. उन्होंने चंद सेकंड में लगभग 5 अलग-अलग ड्रेस फ्लॉन्ट कीं. हर लुक में उर्फी कमाल की खूबसूरत और सेक्सी लग रही थीं.
उर्फी जावेद को मिली तारीफें
सोशल मीडिया वीडियो वायरल होने के बाद अधिकतर फैंस उर्फी जावेद से इम्प्रैस होते नजर आए. लोगों ने उर्फी के फैशन और क्रिएटिविटी की जमकर तारीफ की. एक फैन ने लिखा, “दीदी क्रिएटिव हो गई हैं.” एक और यूजर ने कहा, उर्फी रियल लाइफ मैजिशियन हैं वो सड़कों पर जादू करती हैं. अधिकतर यूजर्स ने उर्फी की खूबसूरती और किलर फिगर की भी तारीफ की और उन्हें ज्यादा फैशनेबल लुक्स दिखाने को कहा. उर्फी जावेद प्राइम वीडियो पर ‘फॉलो कर लो यार’ सीरिज लेकर आई थीं. उन्होंने अपने परिवार के साथ अपनी रियल लाइफ को पर्दे पर दिखाया था.
ये भी पढ़ें- दिसंबर की सर्दियों में कंबल ओढ़कर देखें ये रोमांटिक फिल्में और वेब सीरीज, OTT पर सस्पेंस के साथ भरपूर मजा
ये भी पढ़ें- Sayani Gupta: जब बिकिनी सीन की शूटिंग में सेट पर आ गए 70 लड़के, एक्ट्रेस हो गई अनकफंर्टेबल