Sayani Gupta kissing scene shooting: एक्ट्रेस सयानी गुप्ता को आपने कई वेब सीरीज और फिल्मों में देखा होगा. वह हमेशा बेबाक और बोल्ड रोल प्ले करती हैं. अपनी दमदारी एक्टिंग की वजह से सयानी ने कम समय में ही फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमा लिया था. उन्होंने हाल में रेडियो नशा को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के शूटिंग सेट पर हुई एक गंदी हरकत का खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे हीरो किसिंग और इंटिमेंट सीन की शूटिंग के दौरान मौके का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. सयानी अपनी वेब सीरीज ‘फॉर मोर शॉट्स’ के लिए ज्यादा पॉपुलर हैं जिसमें उन्होंने अंधाधुंध बोल्ड सीन दिए थे.
ये भी पढ़ें- Sara Ali Khan के लिए पजेसिव हो गए बूढ़े अंकल…पैपराजी से करते दिखे प्रोटेक्ट, हंस पड़ीं एक्ट्रेस
भारत में अब नॉर्मल हो गए हैं इंटिमेंट सीन
सयानी गुप्ता ने फिल्म की शूटिंग से जुड़ा ये भयानक किस्सा बताया है. उन्होंने कहा, “मैं इंटिमेंट सीन के बारे में एक किताब लिख सकती हूं क्योंकि मैंने खुद सबसे ज्यादा किए हैं. ये एक ऐसा प्रोफेशन है अब इंडिया में पॉपुलर या नॉर्मल हो रहा है. मैंने साल 2013 में एक फिल्म ‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ’ की थी. इसमें मुझे एक इंटिमेंट सीन करना था. ऐसे सीन करना आसान होता है क्योंकि ये सिर्फ प्रैक्टिकल होते हैं, लेकिन बहुत से लोग इसका गलत फ़ायदा भी उठाते हैं.”
हीरो ने जबरदस्ती किस करना चालू रखा
एक्ट्रेस ने बताया कि एक किसिंग सीन की शूटिंग के दौरान हीरो ने किस करना चालू रखा, जबकि डायरेक्टर ने कट बोल दिया था. कट मतलब हमें रुक जाना चाहिए लेकिन उसने किसिंग सीन को कंटिन्यू रखना चाहा. मैं समझ गई लेकिन ये कितना खराब था. लोग बस अपना घटियापन दिखाते हैं.”
बिकिनी सीन में सेट पर आ गए 70 लड़के
इतना ही नहीं सयानी गुप्ता ने एक और किस्सा बताया. उन्होंने कहा कि गोवा में जब वह ‘फोर मोर शॉट्स’ के लिए शूटिंग कर रही थीं तो उन्हें एक छोटी सी ड्रेस में समंदर किनारे लेटना था. इस सीन में उनको कंफर्टेबल रखने के लिए सेट पर कम लोग होने चाहिए थे. लेकिन पूरी की पूरी महफिल जम गई. सयानी ने बोला- “मैं उस समय बहुत अनकंफर्टेबल महसूस कर रही थी क्योंकि मेरे सामने लगभग 70 आदमी खड़े थे.
शूटिंग पर कई बार एक्टर्स की प्राइवेसी को खतरा होता है
इसी सीन की शूटिंग पर सयानी ने कहा, सेट पर एक भी शख्स ऐसा नहीं था जो मेरे बगल में खड़ा हो, वहां ज़्यादा स्टाफ़ भी नहीं था…800 एक्स्ट्रा कलाकार थे. मैं सोच रही थी, ‘मुझे बस एक शख्स जो शॉल ओढ़े पकड़े रहे’ ऐसे बोल्ड सीन की शूटिंग के वक्त हर एक्टर चाहता है कि कम लोग हो और उनकी सेफ्टी का ध्यान रखा जाएगा लेकिन कभी-कभी हमारी प्राइवेसी को भी खतरा हो जाता है.”
सयानी गुप्ता अपनी अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी ‘ख्वाबों का झमेला’ को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वह प्रतीक बब्बर के साथ नजर आ रही हैं. यह फिल्म JioCinema पर रिलीज हुई थी. सयानी ने अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 2 से स्टारडम हासिल किया था. उनका डायलॉग ‘इंसाफ दिलवा सकते हो इंसाफ’ काफी वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss में लड़की का ब्रेस्ट टच करके भागे रजत दलाल…सलमान ने ऐसे फटकारा, खुद देखें Video