Pushpa 2 3D Shows/Advance Collection: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के सिनेमाघरों में तांडव मचा दिया है. एक्टर की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज होने से पहले ही ताबड़तोड़ नोट छाप रही है. फिल्म की कमाई देख बॉलीवुड वालों के तो पसीने ही छूट जाएंगे. लेकिन इस सबके बीच एक खबर निराश करने वाली है. अगर आप भी पुष्पा 2 देखने का प्लान बना रहे थे तो इसके टिकट मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. साथ ही मेकर्स ने एक और दिल तोड़ने वाली अपडेट दी है कि पुष्पा 2 के 3D शोज उपलब्ध नहीं है. जी हां, अल्लू अर्जुन के फैंस 3D में पुष्पा: द रूल नहीं देख पाएंगे क्योंकि इसके शोज अभी 3D में उपलब्ध नहीं हैं. आप अगर अपने नजदीकी थिएटर में टिकट बुक कर रहे हैं तो आपको 2D, 4DX, IMAX में ही देख सकते हैं.
3D में देख सकेंगे अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’
डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ देशभर में कल गुरुवार 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. खबर आई है कि फिल्म 3डी में रिलीज़ नहीं होगी. पुष्पा 2 के मेकर्स ने पहले घोषणा की थी कि फिल्म 2डी, 3डी, 4डीएक्स और आईमैक्स सहित कई वर्जन में रिलीज़ होगी. हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट में पता चला है कि अल्लू अर्जुन-स्टारर का 3डी प्रिंट तैयार नहीं है. इसलिए मेकर्स ने 3D को छोड़ सिर्फ 2डी रिलीज़ करने का फैसला किया है.
3D के शोज हो गए कैंसिल, मिलेगा रिफंड
जब दर्शकों ने BookMyShow पर 3D वर्जन में टिकट बुक करने की कोशिश की तो उन्हें निराशा हुई. वहीं एडवांस बुकिंग में जिन लोगों ने 3D शोज के टिकट बुक कर लिए थे उन्हें थिएटर वालों ने रिफंड शुरू करना शुरू कर दिया है क्योंकि टीम ने शो रद्द कर दिए हैं. दर्शक अब केवल 2D, IMAX और 4DX वर्जन में ही देख सकते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि पुष्पा 2 का 3डी वर्जन 13 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगा.
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 In London: लंदन में पुष्पा 2 का फायर फीवर…अल्लू अर्जुन को दिया जबरदस्त सरप्राइज, देखें VIDEO
एडवांस बुकिंग में ‘पुष्पा 2’ ने कमा लिए 100 करोड़
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द रूल’ की एडवांस बुकिंग चल रही है. फिल्म ने पहले ही दिन प्री-सेल में 100 करोड़ रुपये की कमाई करके रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने बॉक्स ऑफिस पर तांडव चल रहा है. ये इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है जिसने रिलीज होने से पहले ही शानदार रिकॉर्ड कायम कर दिया है. #Pushpa2TheRule ने एडवांस बुकिंग के साथ 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसा करने वाली ये पहली भारतीय फिल्म बन गई है.
पहले दिन 250 करोड़ कमा सकती है ‘पुष्पा 2’
फिल्म क्रिटिक रमेश बाला के मुताबिक पहले दिन पुष्पाराज का सिनेमाघरों में राज चलेगा. अल्लू अर्जुन की ये फिल्म पहले दिन आसानी से 250 से 275 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. तेलुगु राज्यों में, टिकटों और प्रीमियर शो की बढ़ी हुई कीमत के साथ 100 करोड़ कलेक्शन आसानी से हो जाएगा. वहीं हिंदी वर्जन में भी लोग धड़ाधड़ इसके टिकट बुक कर रहे हैं. मेकर्स को उम्मीद है कि ‘पुष्पा 2’इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बनकर निकलेगी.