Sunil Pal Missing: पटना शो करने गए स्टैंडअप कॉमेडियन सुनील पाल लापता, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

Sunil pal missing
कॉमेडियन सुनील पाल लापता

Sunil Pal Missing: सुनील पाल भारत में कॉमेडी की दुनिया का फेमस चेहरा हैं. वो राजू श्रीवास्तव, एहसान कुरैशी के गैंग से आते हैं. सुनील पाल ने टीवी पर हमें अपने जोक्स और शोज से खूब हंसाया हैं. वह कई कॉमेडी फिल्मों में भी नजर आए हैं. फिलहाल, उनके लापता होने की खबर सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील पाल लापता हो गए हैं इस घटना से उनका परिवार सदमे में है. इस खबर ने सुनील पाल के फैंस को भी टेंशन में ला दिया है. सुनील पाल के अचानक गायब होने की खबर तेजी से इंटरनेट पर फैल रही है. परिवार का कहना है कि कॉमेडियन पटना में एक शो करने गए थे और वहीं से लापता हो गए. उनकी पत्नी सरिता पाल का रो-रोकर बुरा हाल है. वह लगातार पति से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रही हैं.

पटना शो करने गए थे सुनील पाल
सुनील पाल कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के करीबी दोस्त हैं. उन्होंने दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के साथ स्टेज शोज किए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील पाल बिहार के पटना में शो करने गए थे. फिर उनका परिवार से कोई संपर्क नहीं हो पाया. उनकी पत्नी सरिता ने आज जब उनसे संपर्क करना चाहा तो उनका फोन बंद आया. जब सुनील न तो मुंबई लौटे और न ही उनका फोन लग रहा था तो परिवार में हड़कंप मच गया. घंटों इंतजार के बाद पत्नी ने मुंबई के सांताक्रुज पुलिस थाने सुनील पाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

परिवार से की जा रही है फिरौती की मांग
सुनील पाल की पत्नी और परिवार ने पुलिस को एक और शॉकिंग जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जबसे सुनील पाल के लापता होने की खबर बाहर आई है उनके परिवार को अलग-अलग नंबर से फोन आ रहे हैं. अधिकतर लोग फिरौती की मांग कर रहे हैं. इन फोन कॉल्स से उनका परिवार काफी डरा हुआ है. हालांकि, सोशल मीडिया पर लोग सुनील पाल के लापता होने को पब्लिसिटी स्टंट बताकर मजाक उड़ा रहे हैं.

सुनील पाल का करियर, टीवी शोज और फिल्में
सुनील पाल एक भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. उन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग के जरिए फैंस के दिलों में जगह बनाई थी. वह एक वॉइस आर्टिस्ट हुआ करते थे फिर साल 2005 में उन्होंने शो ग्रेट इंडियन लाफ्टर जीता था.शो जीतने के बाद सुनील फिर फिल्मों में करने लगे थे. उनकी फिल्म ‘भावनाओं को समझों’ काफी पॉपुलर हुई इसमें जॉनी लीवर, एहसान कुरैशी भी थे. सुनील पाल बॉम्बे टू गोवा, क्रेजी 4, फूल एंड फाइनल और अपना सपना मनी-मनी में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- Pushpa 2 In London: लंदन में पुष्पा 2 का फायर फीवर…अल्लू अर्जुन को दिया जबरदस्त सरप्राइज, देखें VIDEO