बॉलीवुड फिल्मों में आपने कई पॉपुलर किसिंग सीन देखे होंगे. कुछ ऐसे सीन भी होते हैं जिनपर काफी बवाल मच जाता है. आज के जमाने की फिल्मों और वेब सीरीज में तो बोल्ड सीन की बाढ़ आ गई है. लेकिन पहले की फिल्मों में किसी एक्टर के लिए किसिंग या बेडरूम सीन करने करियर को खतरे में डलने जैसा होता था. ऐसे ही एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई और एक्टर साकिब सलीम के साथ भी हुआ था. उन्होंने फिल्म ‘बॉम्बे टॉकीज’ (Bombay Talkies) में एक बोल्ड सीन दिया था. मजे की बात ये है कि इस बोल्ड सीन में उनके साथ कोई हीरोइन नहीं बल्कि हीरो था. साकिब ने एक्टर रणदीप हुड्डा को किस किया था.
साकिब बोले- हीरो को किस करना रिस्क वाला काम था
साकिब सलीम ने हाल में एक इंटरव्यू में अपने इस बोल्ड किसिंग सीन पर बात की. उन्होंने रणदीप हुड्डा के साथ 2013 में आई बॉन्बे टॉकीज़ में रणवीर हुड्डा के साथ काम किया था. इस फिल्म में अलग-अलग डायरेक्टर की चार शॉर् फिल्में थीं. साकिब ने बताया कि यह सीन उस जमाने के हिसाब से काफी रिस्क वाला काम था. वह एकदम यंग एक्टर थे तो उन्हें चैलेंजिंग लगा. उन्होंने इस अनुभव को यादगार और अजीब दोनों बताया.
इस सीन की शूटिंग पर कैसा था माहौल?
साकिब ने कहा, “जब मैं बॉम्बे टॉकीज की शूटिंग कर रहा था तो रणदीप के करै्टर और मेरे कैरेक्टर के बीच एक किसिंग सीन था. मैं यह नहीं कहूंगा, ‘वाह, क्या यादगार सीन था’, लेकिन मुझे अच्छी तरह याद है, सेट पर हर कोई बहुत टेंशन में था. सभी सोच रहे थे, ‘हम इसे कैसे शूट करेंगे, सेट पर कितने लोग मौजूद होंगे, कौन क्या कहेगा?'”
करण जौहर ने शूट किया था सीन
हमारी शॉर्ट फिल्म करण जौहर के डायरेक्शन में बनी थी. ये सीन भी उनकी गाइडेंस में शूट हुआ था. तो सबसे पहले करण ने कहा, ‘ठीक है, समझ गया, आगे बढ़ते हैं.’ रणदीप और मैंने एक दूसरे को देखा और फिर करण को. हम सबने एक-साथ बोला, ‘हो गया?’ और उन्होंने कहा, ‘हां, देखो, यह अच्छा है.’ हमने कहा कि हम नहीं देखना चाहते, तुम्हें वह मिल गया जो तुम चाहते थे, है न? बस इतना ही.”
हीरो को किस करके आज भी आती है शर्म
साकिब ने चुटकी लेते हुए कहा, “मुझे यह अच्छी तरह याद है यह इस सीन को लेकर आज भी अजीब महसूस करता हूं यूं समझिए कि शर्म आती है, क्योंकि उस समय फिल्मों में गे या समलैंगिक करेक्टर नहीं दिखाए जाते थे. उन्हें केवल कॉमेडी के लिए इस्तेमाल करते थे. मुझे लगता है कि बॉम्बे टॉकीज पहली फिल्मों में से एक थी जिसने इसे गंभीरता से दिखाया और मेनस्ट्रीम सिनेमा में ला दिया. इस सीन ने सेट पर एक अजीब सा माहौल बना दिया था..काफी अजीब.”
साकिब सलीम हाल में प्राइम वीडियो की वेब सीरीज सिटाडेल: हनी बनी’ में नजर आए थे. उन्होंने एक्शन सीन से सबके होश उड़ा दिए थे. इस सीरीज में सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन लीड रोल में हैं.
ये भी पढ़ें- Rashmika Mandanna पीली साड़ी में लगीं एकदम पटाखा, ब्लाउज की डोरी पर लिखवाया ‘पुष्पा’
ये भी पढ़ें- Prabhas जैसा बेटा चाहिए..बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा- सेट पर ‘बाहुबली’ रोज खिलाते हैं 30-40 लोगों को खाना