Sayani Gupta Bold Scene: बॉलीवुड एक्ट्रेस सयानी गुप्ता काफी चर्चा में हैं. उनका एक बयान वायरल हो गया जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे एक किसिंग सीन की शूटिंग में डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी हीरो उन्हें लगातार किस करता रहा. एक्टर शूटिंग के दौरान इंटिमेंट सीन की शूटिंग के दौरान हीरोइनों का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि जब सेट पर बोल्ड या बिकिनी सीन शूट होते हैं तो लड़कों भीड़ जमा हो जाती है जिससे एक्ट्रेसेस अनकंफर्टेबल हो जाती हैं. सयानी ओटीटी पर काफी सारे बोल्ड सीन दे चुकी हैं. उन्हें ओटीटी की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में गिना जाता है. सयानी ने एक दो नहीं बल्कि कई हॉट किसिंग सीन से बवाल मचाया है.
ये भी पढ़ें- Sayani Gupta: जब बिकिनी सीन की शूटिंग में सेट पर आ गए 70 लड़के, एक्ट्रेस हो गई अनकफंर्टेबल
वॉइस ओवर आर्टिस्ट से बनीं एक्ट्रेस
कोलकाता की रहने वाली सयानी गुप्ता बंगाली ब्यूटी हैं. 9 अक्टूबर 1985 को जन्मी सयानी बहुत छोटी सी उम्र से ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. पहले वो एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट हुआ करती थीं. सयानी ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट से ग्रैजुएशन तक पढ़ाई की और उनके पिता ऑल इंडिया रेडियो में काम करते थे.
20 साल बड़े एक्टर के साथ दिए बोल्ड सीन
रेडियो के बाद सयानी ने बॉलीवुड में कदम रखा और एक के बाद एक बोल्ड सीन से सबके पसीने छुड़ा दिए. सयानी ने सबसे ज्यादा बोल्ड सीन अपनी वेब सीरीज ‘फॉर मोर शॉट्स’ में दिए हैं. उन्होंने अपने से 20 साल बड़े एक्टर मिलिंद सोमण के साथ बेडरूम सीन दिया था. ये ओटीटी का सबसे वायरल सीन था जिसमें सयानी के करेक्टर को अपने गाइनिक पर क्रश जाता है और वो दोनों ऑफिस टेबल पर रोमांटिक होते दिखे थे. इस सीन के बाद सयानी पूरे इंटरनेट पर स्टार बन गई थीं.
सयानी गुप्ता ने एक हॉट किसिंग सीन वेब सीरीज इनसाइड एज में भी दिया है. इस सीन में वह बेसमेंट कार पार्किंग एरिया में नॉटी होती नजर आईं. एक्ट्रेस ने हमेशा ही बोल्ड सीन को लेकर कोई नखरे नहीं दिखाए हैं.
सयानी गुप्ता का एक और किसिंग सीन काफी वायरल हुआ था जो कि ‘फॉर मोर शॉट्स प्लीज’ वेब सीरीज से ही जुड़ा था. इस क्लिप को भी इंटरनेट पर करोड़ों लोगों ने देखा था. इस सीन में सयानी गुप्ता जो कि दामिनी का रोल प्ले कर रही हैं वो छत पर एक्टर रोहन मेहरा के साथ कोजी होती नजर आई थीं. रेड डीपनेक टॉप और शॉर्ट हेयर में कमाल की बिंदास लग रही थीं. एक्ट्रेस की खूबसूरती देख आप भी दीवाने हो जाएंगे.
सयानी गुप्ता ने साल 2018 में आई एक शॉर्ट फिल्म लीचेस (Leeches) में भी किसिंग सीन दिया था. हालांकि, उस समय उन्हें कोई नहीं जानता था. एक्ट्रेस अब इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड और बिकिनी फोटोज के लिए ज्यादा चर्चा में रहती हैं. सयानी गुप्ता के करियर की बात करें तो उन्होंने ‘सेकेंड मैरिज डॉट कॉम’ एक्टिंग शुरू की थी. एक्ट्रेस को छोटे-मोटे रोल मिले लेकिन फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ और ‘पार्चड’से उन्हें जबरदस्त सक्सेस मिली. आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ में भी सयानी गुप्ता ने काफी दमदार रोल प्ले किया था.