Zarina Wahab Prabhas as Son: बॉलीवुड स्टार्स अब साउथ के कलाकारों के मुरीद होने लगे हैं. पैन इंडिया फिल्मों ने साउथ और हिंदी फिल्मों का कॉम्पिटिशन खत्म कर दिया है. अब सभी लोग साथ मिल-जुलकर काम कर रहे हैं. बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस ज़रीना वहाब ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में साउथ सुपरस्टार प्रभास की जमकर तारीफ की है. उन्होंने ये तक कह दिया कि उन्हें अपने लिए भी प्रभास जैसा बेटा चाहिए जो इतने अच्छे काम करता है.
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 रिलीज से पहले बड़ा बवाल…महिला से रेप और 20 लाख की ठगी, क्या है पूरा मामला?
मुझे प्रभास जैसा बेटा चाहिए
जरीना बहाव ने लेहरें रेट्रो को एक इंटरव्यू दिया है. इसमें उन्होंने ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा, अगले जन्म में मुझे प्रभास जैसा बेटा चाहिए. प्रभास जैसा कोई नहीं हो सकता. वह बहुत बढ़िया इंसान हैं. मैं कहती हूँ, अपने अगले जन्म में, मुझे दो बेटे चाहिए- एक प्रभास जैसा और दूसरा सूरज पंचोली जैसा.”
प्रभास रोज खिलाते हैं 30-40 लोगों को खाना
जरीना ने बताया कि वह प्रभास के साथ अपकमिंग फिल्म द राजा साहब में काम कर रही हैं. शूटिंग के सेट पर प्रभास हमेशा सभी से मिलते हैं. वह जाने से पहले सबको गुड बाय कहेंगे. जब भी कोई कहता है कि उन्हें भूख लग रही है तो प्रभास तुरंत उन्हें घर बुलाते हैं और सेट पर 30-40 लोगों के लिए खाना मंगवाते हैं. मैंने हमेशा उनको ऐसा करते देखा है. उन्होंने कभी सेट पर किसी से बदतमीजी तो क्या ऊंची आवाज में बात तक नहीं की है. मैं यह भी नहीं बता सकता कि वह कितने महान इंसान हैं. अल्लाह उन्हें लंबी उम्र और अच्छी सेहत दें.”
कब रिलीज होगी प्रभास की ‘द राजा साब’
साउथ की अपकमिंग फिल्मों में प्रभास की द राजा साब भी शामिल है. इसे डायरेक्टर मारुति ने बनाया है जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स नजर आएंगे. जरीना बहाव भी फिल्म का हिस्सा हैं. पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित इस फिल्म की सिनेमैटोग्राफी कार्तिक पलानी ने की है. 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में प्रभास के अलावा निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार और संजय दत्त अहम रोल में नजर आएंगे. बाकी स्टार कास्ट में मुरली शर्मा, अनुपम खेर, जरीना वहाब, वेनेला किशोर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, जिशु सेनगुप्ता, ब्रह्मानंदम और योगी बाबू शामिल हैं. ‘द राजा साहब’ 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- Kartik Aaryan को एक मां ने बीच सड़क पर रोका…बोलीं- मेरे बेटे जैसा है और लुटाने लगीं प्यार