Rashmika Mandanna Saree Photos: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपनी फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ (Pusha: The Rule) की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. वह एक बार फिर श्रीवल्ली के किरदार में सबके दिलों पर छा जाएंगी. एक्ट्रेस हाल में कोच्चि में हुए ‘पुष्पा वाइल्ड फायर इवेंट’ में गई थीं. यहां उन्होंने खास पीले रंग की साड़ी पहनी थी. रश्मिका हमेशा साड़ी में अलग-अलग यूनिक लुक कैरी करती हैं. इस बार साउथ दीवा ने सादगी भरे अंदाज में भी महफिल लूट ली. रश्मिका इस पीले रंग की साड़ी में एकदम पटाखा लग रही थीं. उनकी फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
पीली साड़ी में रश्मिका के हुस्न का कहर
रश्मिका मंदाना पुष्पा 2 की लीड हीरोइन हैं. वह अल्लू अर्जुन के साथ हाल ही में कोच्चि में एक प्रमोशनल इवेंट में गई थीं. इवेंट के लिए रश्मिका ने साड़ी लुक कैरी किया और पूरे माहौल में गर्मी बढ़ा दी. दीवा हमेशा की तरह इस बार भी एथनिक लुक में कहर ढा रही थीं. रश्मिका ने बेहद सादा पीले रंग की प्लेन साड़ी पहनी लेकिन इसके ब्लाउज को देख लोग दंग रह गए.
रश्मिका ने प्लेन पीली साड़ी के साथ एक एक्सपेरिमेंट किया था. उन्होंने साड़ी को कस्टमाइज्ड स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना जिसपर सबकी नजरें ठहर गईं. बैकलेस ब्लाउज की डोरी पर पुष्पा लिखा हुआ था. प्रमोशनल इवेंट में आए रश्मिका के फैंस उनके इस किलर लुक के दीवाने हो गए.
रश्मिका मंदाना के इस साड़ी लुक को स्टाइलिस्ट अमी पटेल और अनुष्का दमानी ने स्टाइल किया था. दीवा ने लाइट मेकअप, चोकर नेकपीस, गोल झुमके और कुंदन के काम वाली चूड़ियों के साथ इसे कंप्लीट किया.
खुले बाल और गहरे काले काजल वाली आंखों के साथ रश्मिका अपनी मिलियन डॉलर स्माइल बिखेरती नजर आईं. इंस्टाग्राम पर रश्मिका की ये फोटोज काफी वायरल हो रही हैं. फैंस अपनी श्रीवल्ली के पारंपरिक लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं.
जल्द शुरू होगी पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ जल्द ही अगले महीने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में फहाद फासिल भी अहम रोल में नजर आएंगे. उनके अलावा डांस क्वीन श्रीलाला का एक आइटम नंबर किसिक भी फिल्म का हिस्सा है. कुछ ही दिनों में मेकर्स ‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- Prabhas जैसा बेटा चाहिए..बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा- सेट पर ‘बाहुबली’ रोज खिलाते हैं 30-40 लोगों को खाना
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 रिलीज से पहले बड़ा बवाल…महिला से रेप और 20 लाख की ठगी, क्या है पूरा मामला?