Rasha Thadani Salman Khan: बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी जल्द ही फिल्मों में आने वाली हैं. रवीना की बेटी का नाम राशा थडानी है जो फिल्मों में अपना टैलेंट दिखाएंगी. राशा काफी समय से ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और उनके पैपराजी वीडियो जमकर वायरल होते हैं. एक्ट्रेस के तौर पर राशा को अजय देवगन के प्रोडक्शन की फिल्म ‘आजाद’ (Azaad) में लीड रोल मिला है. फिल्म के रिलीज होने से पहले राशा इसका जमकर प्रमोशन कर रही हैं. इसके लिए राशा अपने को-एक्टर अमन देवगन और डायरेक्टर अभिषेक कपूर के साथ रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में नजर आएंगे. शो में राशा सुपरस्टार सलमान खान से भी मिली हैं. राशा थडानी ने सलमान खान के साथ कुछ अनदेखी फोटोज शेयर की हैं जब वो उनकी गोद में खेला करती थीं. आज बड़े होने के बाद वो सलमान के साथ स्टेज पर डांस करते नजर आईं.
सलमान के साथ राशा की बॉन्डिंग
राशा थडानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल सलमान खान के साथ बिग बॉस 18 के सेट से कुछ फोटोज शेयर की हैं. इनमें वह रेड ड्रेस में सलमान खान के साथ थिरकती नजर आ रही हैं. सलमान और राशा साथ में क्यूट लग रहे हैं. कुछ फोटो राशा के बचपन की हैं जिनमें वह सलमान खान की गोद में बैठी हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि ये उनकी जिंदगी का एक सर्कल है जिसमें वह सलमान खान की गोद में खेलने से लेकर स्टेज पर साथ डांस करने तक का सफर शामिल है. तस्वीरों में राशा और भाईजान की बॉन्डिंग गजब नजर आ रही है. सलमान भी रवीना टंडन की बेटी का ग्लैमर और खूबसूरती देखकर हैरान नजर आते हैं.
सलमान ने राशा को देख कहा तुम हीरोइन बन गईं
रवीना टंडन भी बिग बॉस 18 के मंच पर सलमान के साथ शामिल हुईं. राशा और अमन को संबोधित करते हुए बजरंगी भाईजान अभिनेता ने कहा, “यह विश्वास करना मुश्किल है कि आप लोग हीरो और हीरोइन बन गए हैं. मैं वही का वही हूं” सलमान ने राशा से मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि उनकी मां (रवीना) उनसे बहुत लड़ती थीं. केजीएफ 2 अभिनेता ने तुरंत बीच में आकर कहा, “हम साथ में शूट के लिए जाते थे, और सलमान फ्लाइट में सो जाते थे. तब अगर इंस्टा का ज़माना होता, तो मैं बहुत सारी तस्वीरें लेके डालती.” इस दौरान सलमान और रवीना अपनी पुरानी फोटोज देखते हैं.
कब रिलीज हो रही है आजाद?
अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी ‘आज़ाद’ में अजय देवगन, डायना पेंटी और मोहित मलिक भी नजर आएंगे. यह फ़िल्म 17 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म का गाना उईं अम्मा काफी वायरल हो रहा है जिसमें राशा ने जबरदस्त डांस किया है. सोशल मीडिया पर राशा की एक्टिंग और डांस की फैंस काफी सराहना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हिट होने के बाद घमंडी हो गई ये एक्ट्रेस…जवानी में की ऐसी-ऐसी गलतियां, अब हो रहा है पछतावा
ये भी पढ़ें- The Greatest Rivalry: भारत-पाकिस्तान के मैच पर बन गई वेब सीरीज, जानें कब और कहां होगी रिलीज?