Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित ने 57 की उम्र में खरीदी करोड़ो की कार, जलवा देख ताकते रह गए लोग

madhuri dixit ferrari
माधुरी दीक्षित फरारी

Madhuri Dixit Ferrari: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दी हैं. एक्ट्रेस अभी भी लगातार फिल्में, टीवी और ओटीटी पर एक्टिव हैं. हाल में माधुरी दीक्षित ने एक चमचमाती कार खरीदकर सुर्खियां बटोर ली हैं. एक्ट्रेस ने अपने पति डॉ. श्रीराम नेने के साथ मिलकर एक नई फेरारी 296 जीटीएस खरीदी है. करीब 57 साल की उम्र में माधुरी ने एक लग्जरी कार खरीदकर अपने कार कलेक्शन में इज़ाफा किया है. इस कार की कीमत सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.

कितने करोड़ की है माधुरी की नई फरारी
माधुरी दीक्षित के इस लग्जरी कार कलेक्शन को लेकर पैपराजी ने भी बहुत से वीडियो साझा किए हैं. इनमें ‘धक-धक गर्ल’ को लग्जरी कार में सैर-सपाटे को लेकर जाते देखा जा सकता है. Carwale.com के अनुसार, उन्होंने जो फरारी 296 GTS खरीदी है उसकी कीमत 6 करोड़ रुपये से ज़्यादा है. इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी ने वीडियो शेयर किया है जिसमें कपल एक साथ बिल्डिंग से बाहर निकलते दिख रहे हैं. माधुरी ब्लू ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही थीं, जबकि श्रीराम ने ब्लैक ब्लेज़र और पैंट के साथ व्हाइट शर्ट पहनी हुई है. दोनों कार से सैर-सपाटा करते हुए चिल करते चले गए.

वर्क फ्रंट की बात करें तो माधुरी दीक्षित को आखिरी बार अनीस बज़्मी की ‘भूल भुलैया 3’ में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव, विजय राज, संजय मिश्रा, अश्विनी कालसेकर और राजेश शर्मा भी थे. यह भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त थी. माधुरी पहली बार इस हॉरर-कॉमेडी का हिस्सा बनी हैं. एक्ट्रेस लगातार टीवी पर डांस रियलिटी शोज में जज बनी नजर आती हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss में आई सलमान की गोद में खेलने वाली बच्ची, जवानी और हुस्न देख भाईजान हैरान

ये भी पढ़ें- हिट होने के बाद घमंडी हो गई ये एक्ट्रेस…जवानी में की ऐसी-ऐसी गलतियां, अब हो रहा है पछतावा

ये भी पढ़ें- The Greatest Rivalry: भारत-पाकिस्तान के मैच पर बन गई वेब सीरीज, जानें कब और कहां होगी रिलीज?