हिट होने के बाद घमंडी हो गई ये एक्ट्रेस…जवानी में की ऐसी-ऐसी गलतियां, अब हो रहा है पछतावा

manisha koirala
मनीषा कोइराला ने बताए दिलचस्प किस्से

Manisha Koirala Arrogant: बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला अपनी अदाकारी के लिए मशहूर हैं. नेपाल की रहने वाली मनीषा ने मुंबई में राज किया है. वो इंडस्ट्री की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. एक्ट्रेस ने शाहरुख खान, अनिल कपूर आमिर खान के साथ ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं. मनीषा ने अनिल कपूर के साथ फिल्म ‘1942: ए लव स्टोरी’ से जबरदस्त स्टारडम हासिल किया था. उनकी खूबसूरती पर लोग फिदा हो गए थे. मनीषा कोइराला ने हाल में एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने स्टारडम के बारे में खुलकर बात की है. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि स्टारडम ने उन्हें थोड़ा घमंडी बना दिया है.

मनीषा बोलीं- मैं घमंडी हो गई थी
मनीषा कोइराला से जब पूछा गया कि उनके करियर में बड़े बदलाव के दौरान उनका बिहेवियर कैसा था? जैसे-जेसे उनकी फिल्में हिट होती गईं तो उनका नेचर कैसा हो गया ? एक्ट्रेस ने कहा, “हां, मुझे लगता है कि मैं बदल गई थी. मुझे लगा कि मैं थोड़ी घमंडी हो गई हूं. जब सफलता जल्दी मिलती है, बिना ज्यादा मेहनत के, तो बदलाव होना लाजिमी है. तब मैं इतनी मैच्योर नहीं थी, यगं थी. मुझे कोई समझ नहीं थी न तो दुनिया के बारे में और न ही अपने बारे में.”

मैंने बहुत गलतियां की जिनका पछतावा है
एक्ट्रेस ने बताया कि, मुझे लगता है कि आपको थोड़ा घमंडी बनाता है. जब आप ‘दुनिया का सारा फोक आप पर है’ लेकिन मैं सच में ऐसी हूं नहीं. आपको यह एहसास तब होता है जब आप बड़े हो जाते हैं और मैच्योर हो जाते हैं फिर आप जिंदगी को करीब से देखते हैं. एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मैंने कुछ गलतियां की थीं जिनका मुझे आज पछतावा है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैंने कोई बड़ी गलती की है. मैंने जो गलत किया अपने लिए किया. ऐसा करके भी मैंने किसी और को चोट पहुंचाई हो.”

मनीषा कोइराला ने बताया कि वो एक संवेदनशील इंसान हैं. उनके मां-बाप उन्हें हमेशा जमीन से जोड़े रखते हैं. हम सभी जानते हैं कि मनीषा ने सुभाष घई की 1991 की फ़िल्म ‘सौदागर’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. हाल में एक्ट्रेस ने संजय लीला भंसाली की सीरीज़ ‘हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार’ में अपने दमदार अभिनय से सबके होश उड़ा दिए थे. इस सीरीज में मनीषा कोइराला ने बेगम जान का किरदार निभाया था. कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में शानदार कमबैक करके दिखाया है.

ये भी पढ़ें- जवान बेटे ने सगी मां से कर ली शादी? फिर सोशल मीडिया पर डाल दिया ऐसा VIDEO, अब मच रहा बवाल