Paresh Rawal On Rahul Gandhi: बॉलीवुड एक्टर ने राहुल गांधी को कहा गधा, ट्विटर पर लोगों ने ले लिए मजे

Paresh Rawal On Rahul Gandhi
परेश रावल ने राहुल गांधी पर कसा तंज

Paresh Rawal On Rahul Gandhi: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल अपनी बेबाकी के लिए भी पॉपुलर हैं. हम सभी उनके विचारों और पॉलिटिकल अप्रोच को जानते हैं. एक्टर के अलावा वो पूर्व सांसद भी रह चुके हैं. सोशल मीडिया पर हाल में परेश रावल ने एक राहुल गांधी की एक फोटो शेयर करके उनपर तंज कसा है. इस फोटो के साथ उन्होंने ऐसा कमेंट किया जो वायरल हो रहा है. परेश रावल के इस पोस्ट को अब तक 1.9 मिलियन से ज़्यादा बार देखा गया है. पोस्ट में अभिनेता ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी की तुलना गधे से कर डाली है. इस पोस्ट के बाद विपक्षी नेता के लिए कुछ लोग सपोर्ट में खड़े नजर आए तो कुछ ने परेश रावल के जोक पर हंसी के फव्वारे छोड़ दिए.

क्यों परेश रावल ने राहुल गांधी को कहा गधा?
ट्विटर पर ज़फ़र नाम के इस शख्स ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य राहुल गांधी की एक फोटो शेयर की थी. ये एक AI जेनेरेटेड फोटो है जिसमें राहुल गांधी एक गधे को दुलार करते नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए यूजर ने कैपश्न में लिखा, “क्या कोई इस तस्वीर से गधे को हटा सकता है?” परेश ने इसे रिट्वीट करते हुए लिखा, “क्या आपका मतलब है कि फ़्रेम खाली करना है? ”

भड़क गए राहुल गांधी के फैंस
परेश रावल के इस तंज के बाद यूजर्स ने उनका सपोर्ट किया. अधिकतर लोगों ने कहा, अगर किसी को पोस्ट समझ में नहीं आई तो इसमें दो हैं, आप मुझे इसे खाली करने के लिए कह रहे हैं.” कुछ लोगों ने इस ताने को ‘क्रूर’ कहा, जबकि अन्य ने उनसे ‘संकोच’ करने को कहा. पोस्ट की आलोचना भी हुई, कुछ ने पूछा कि उन्हें ऐसा कहने का ‘अधिकार’ किसने दिया? राहुल गांधी के समर्थकों ने एक्टर की जमकर क्लास लगाई और उनसे माफी मांगने को कह डाला.

परेश रावल भाजपा पार्टी के नेता हैं. वो 2014 में अहमदाबाद पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद थे. उन्होंने 2019 में फिर से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया, हालांकि वे पार्टी के समर्थक बने हुए हैं. एक्टर कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा नेताओं के लिए समर्थन जता चुके हैं. ऐसे में जाहिर है कि वो विपक्षी पार्टी कांग्रेस के कट्टर दुश्मन हैं.

ये भी पढ़ें- हिट होने के बाद घमंडी हो गई ये एक्ट्रेस…जवानी में की ऐसी-ऐसी गलतियां, अब हो रहा है पछतावा

ये भी पढ़ें- The Greatest Rivalry: भारत-पाकिस्तान के मैच पर बन गई वेब सीरीज, जानें कब और कहां होगी रिलीज?