The Greatest Rivalry: भारत-पाकिस्तान के मैच पर बन गई वेब सीरीज, जानें कब और कहां होगी रिलीज?

The Greatest Rivalry
द ग्रेटेस्ट राइवलरी वेब सीरीज कब होगी रिलीज

The Greatest Rivalry: भारत और पाकिस्तान दो पड़ोसी देशों में कई बरसों से दुश्मनी कायम है. दोनों देशों में क्रिकेट मैच होने पर दुनियाभर में जबरदस्त बवाल देखने को मिलता है. भारत और पाकिस्तान में जब-जब मैच होता है तो दोनों देशों में लोग टकटकी लगाकर टीवी देखते हैं. ऐसे में अगर उन्हें इंडियन क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सभी मैच एक वेब सीरीज में मिल जाए तो मजा ही आ जाए. ऐसा ही कुछ नेटफ्लिक्स जल्द लेकर आ रहा है. ओटीटी पर ‘द ग्रेटेस्ट राइवलरी’ नाम से वेब सीरीज आने वाली है. इसमें इंडिया वर्सेस पाकिस्तान के सभी मैच की डॉक्यूमेंट्री सीरीज बनाई गई है. इसमें दोनों देशों के बीच हुए पॉपुलर क्रिकेट मैच को दिखाया जाएगा.

कब रिलीज होगी ये डॉक्युमेंट्री?
नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेटेस्ट राइवलरी’ नामक एक नई डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ शुरू होने वाली है. भारत और पाकिस्तान के बीच के आइकॉनिक मैच और सीरीज को इसमें पिरोया गया है. नेटफ्लिक्स हैंडल ने आधिकारिक पोस्टर के साथ अनाउंसमेंट कर दी है. इसमें लिखा है, “दो देश…एक आइॉनिक कॉम्पिटिशन 1.6 बिलियन दुआएं आइए, द ग्रेटेस्ट राइवलरी: इंडिया बनाम पाकिस्तान में एक अनोखी विरासत के रोमांच को देखें, जो 7 फरवरी को आ रही है, केवल नेटफ्लिक्स पर”

फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन
इस डॉक्युमेंट्री में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच, क्रिकेटर्स की दोस्ती-दुश्मनी और विवादों को विस्तार से दिखाया जाएगा. हालांकि, मेकर्स ने ज्यादा जानकारी साझा नहीं की हैं. इसकी अनाउंसमेंट होने के बाद फैंस ने कमेंट सेक्शन में खूब एक्साइटमेंट जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा, “खेलों का बॉलीवुड, जल्द ही स्ट्रीमिंग..” कुछ यूजर ने लिखा, वो दोनों देशों के खिलाड़ियों की बॉन्डिंग और रोमांच को देखने का इंतजार कर रहे हैं.

ओरिजनल कंटेट से भरी होगी डॉक्युमेंट्री
ट्विटर पर फैंस इस वेब सीरीज को लेकर एक्साइटेड हैं क्योंकि हमें इसमें अपने देश के पुराने खिलाड़ियों, उनकी मेहनत और नॉस्टेलजिया के रोमांच को दोबारा जीने का मौका मिलेगा. भारत और पाकिस्तान के मैच के अलावा वर्ल्ड कप की जीत और धुरंधर खिलाड़ियों के योगदान से जुड़े दिलटस्प किस्से सामने आएंगे. बहुत सारा ओरिजनल कंटेट और इंटरव्यू भी इसका हिस्सा होंगे ही.

भारत-पाकिस्तान का मैच क्रिकेट के इतिहास में हमेशा रोमांचक और ऐतिहासिक माना जाता है. दोनों देशों में कांटे की टक्कर रहती है. खासतौर पर भारत में पाकिस्तान से जीतने का प्रेशर ज्यादा रहा है. देखते हैं इस सीरीज में हमें क्या कुछ मसाला देखने को मिलेगा. सभी दर्शक 7 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर ये डॉक्युमेंट्री एंजॉय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- जवान बेटे ने सगी मां से कर ली शादी? फिर सोशल मीडिया पर डाल दिया ऐसा VIDEO, अब मच रहा बवाल

ये भी पढ़ें- स एक्ट्रेस को ऐश्वर्या राय क्यों बता रहे हैं फैंस? जानिए आखिर कौन हैं वामिका गाबी? इनके हुस्न का है जलवा