Pushpa 2 Ticket Price: सिर्फ 70 रुपये में देखें अल्लू अर्जुन का भौकाल, यहां बिक रहे हैं ‘पुष्पा 2’ के सबसे सस्ते टिकट

Pushpa 2 Ticket lowest Price
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग शुरू

Pushpa 2 Ticket lowest Price: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ देखना चाहते हैं तो दिल थाम लीजिए. ये इस साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. सिर्फ साउथ इंडियन ही नहीं बल्कि अल्लू अर्जुन के हिंदी मीडियम फैंस भी ‘पुष्पाराज’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के लिए एडवांस टिकट बुकिंग शुरू हो गई. हाई डिमांड की वजह से कुछ शहरों में टिकट की कीमतें आसमान छू रही हैं तो कुछ शहरों में मामला एकदम ढीला है. जी हां, अगर आप अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को सस्ते में देखना चाहते हैं तो काम बन सकता है. ‘पुष्पा 2’ के टिकट की कीमत देख लोग सस्ते टिकट मिलने वाले शहरों को सर्च कर रहे हैं. हम आपको बताते हैं कुछ जगह आप ‘पुष्पा: द रूल’ 100 रुपये के अंदर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Ticket: दिल्ली में बिका ‘पुष्पा 2’ का सबसे महंगा टिकट, जानें बाकी शहरों का क्या है हाल?

इस शहर में 100 रुपये से कम में बिक रहे टिकट
अल्लू अर्जुन के फैंस को बता दें कि अगर आपको पुष्पा सस्ते में देखनी है तो दिल्ली आना पड़ेगा. दिल्ली में कई जगहों पर ये फिल्म देखने आपको 100 रुपये से कम खर्च करने पड़ेंगे. मतलब आपकी जेब ज्यादा ढीली नहीं होगी और फुल एंटरटेनमेंट मिलेगा. दिल्ली के आइकॉनिक सिंगल स्क्रीन थिएटर्स पर ‘पुष्पा 2’ के टिकटों की कीमत 100 रुपये भी कम हैं.

इस थिएटर में है 95 रुपये में एक टिकट
दिल्ली के दरियागंज में सिंगल स्क्रीन डिलाईट सिनेमा में पुष्पा 2 के टिकट की कीमत 95 रुपये है. आप एचडी में ये फिल्म सिनेमाघर में एंजॉय कर सकते हैं. डिलाईट सिंगल स्क्रीन थिएटर में सेंटर स्टॉल टिकट की कीम 110 रुपये, अपर स्टॉल की 160 रुपये और बालकनी की 230 रुपये है. हालांकि इनमें ऑनलाइन बुकिंग पर लगने वाली फीस और जीएसटी शामिल नहीं है. फिर भी सबसे सस्ता टिकट 117 रुपये बताया जा रहा है.

सिंगल स्क्रीन थिएटर में इतने में बिक रहे टिकट
दिल्ली के करोल बाग में सिंगल स्क्रीन थिएटर लिबर्टी में भी अल्लू अर्जुन की फिल्म का टिकट सस्ते में बिक रहा है. यहां दर्शक सिर्फ 100 रुपये खर्च करके मूवी का मजा लें. सबसे महंगा टिकट 235 रुपये का है. सिंगल स्क्रीन अंबा सिनेमा में टिकट प्राइस 130 रुपये बताया जा रहा है. हालांकि. ये ऑफर लिमिटेड समय के लिए है. आप इन तीनों थिएटर में सिर्फ फर्स्ट डे ही कम कीमत पर शो देख सकते हैं.

यहां सिर्फ 70 रुपये में देखें ‘पुष्पा 2’
दिल्ली के अलावा कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु में भी कुछ जगहों पर ‘पुष्पा 2’ के टिकट की कीमत बहुत कम है. कोलकाता के सोनाली सिनेमा: डनलप में आप सिर्फ 70 रुपये में ‘पुष्पा 2’ देख सकते हैं. मुंबई के भारत सिनेप्लेक्स में भी टिकट प्राइस 100 रुपये है तो चेन्नई के AGS सिनेमाघर में सिर्फ 63 रुपये के टिकट बिक रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Arijit Singh Dance: शर्म छोड़ स्टेज पर ऐसा नाचे अरिजीत सिंह, VIDEO देख दुआ-दिलजीत सबको भूल जाएंगे

ये भी पढ़ें- दिसंबर की सर्दियों में कंबल ओढ़कर देखें ये रोमांटिक फिल्में और वेब सीरीज, OTT पर सस्पेंस के साथ भरपूर मजा