Silk Smitha Biopic: कौन थीं सिल्क स्मिता ? हॉट बिकिनी पहन बनीं साउथ सनसनी, अब बायोपिक में दिखेगी पूरी कहानी

silk smitha biopic
साउथ सनसनी सिल्क स्मिता की बायोपिक का टीजर रिलीज

Silk Smitha Biopic: आपने विद्या बालन की ‘द डर्टी पिक्चर’ तो देखी होगी. वो फिल्म साउथ एक्ट्रेस सिल्क स्मिता पर बनी थी. अब सिल्क स्मिता पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने खुद बायोपिक बनाने की जिम्मेदारी ली है. सिल्क स्मिता की बायोपिक का फर्स्ट टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में एक्ट्रेस चंद्रिका रवि (Chnadrika Ravi) लीड रोल प्ले कर रही हैं. टीजर में बताया गया है कि जिस तरह उस जमाने में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ‘आइरन लेडी’ कहा जाता था वैसे ही सिल्क स्मिता को ‘साउथ की मैग्नेटिक लेडी’ कहा जाता था. सिल्क अपने हॉट सीन, दिलकश अदाओं और स्पेशल डांस नंबर के लिए फेमस थीं. उन्होंने उस रुढ़िवादी जमाने में ऐसे कारनामे किए जो आज की एक्ट्रेस सोच भी नहीं सकती हैं.

बर्थडे पर रिलीज किया सिल्क स्मिता की बायोपिक का टीजर
आज 2 दिसंबर को सिल्क स्मिता का जन्मदिन है. खास बर्थडे पर मेकर्स ने एक्ट्रेस की मोस्ट अवेटेड बायोपिक का टीजर रिलीज किया है. टीजर में चंद्रिका रवि बेहद ग्लैमरस अवतार में सिल्क का रोल निभा रही हैं. टीजर में बताया गया है कि सिल्क ने अपने 17 साल के फिल्मी करियर में 450 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था. वह 5 भाषाओं में काम कर चुकी थीं इसलिए उन्हें साउथ क्वीन कहा जाता है. सिल्क की बायोपिक अगले साल 2025 में आएगी.

सिल्क ने गरीबी झेली-चूल्हे-चौके में बीता बचपन
सिल्क स्मिता साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की आइटम गर्ल कही जाती हैं. उनका जन्म 2 दिसंबर 1960 को एलुरू (आंध्र प्रदेश) में हुआ था. सिल्क का असली नाम विजयालक्ष्मी विदलपति था लेकिन फिल्मों के लिए वह सिल्क स्मिता बनीं और हमेशा के लिए अमर हो गईं. उन्होंने 70 से लेकर 90 के दौर में हर फिल्म में काम किया था. सिल्क अपनी हॉटनेस और ग्लैमर की वजह हर डायरेक्टर की पसंद बन गई थीं. उनके एक गाने से फिल्में ब्लॉकबस्टर हिट हो जाती थीं. लेकिन सिल्क की निजी जिंदगी कंट्रोवर्सी और दुखों से भरी रही थी. वह गरीबी की वजह से पढ़-लिख नहीं पाईं और उनका बचपन गांव में चूल्हे-चौके में बीता था.

ससुराल से भागकर बनाया फिल्मी करियर
सिल्क की फैमिली ने कम उम्र में ही उनकी शादी कर दी थी. ससुरालवाले उन्हें तंग रखते थे तो सिल्क घर से भागकर चेन्नई आ गईं. बचपन से ही उन्हें फिल्मों से लगाव था तो मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर फिल्मों के सेट पर काम करने लगीं. सिल्क ने यहां प्रोड्यूसर्स से दोस्ती की और मलयालम फिल्म 1979 में मलयालम फिल्म ‘इनाये थेडी’में डेब्यू किया. सिल्क को आइटम नंबर्स मिलने लगे. हर फिल्म में उनका कोई बोल्ड सीन होता था. वह हीरो को सेड्यूस करने से लेकर बिकिनी सीन तक देने में माहिर हो गईं. रातो-रात सिल्क की डिमांड बढ़ गई और सिल्क के गाने के बिना डिस्ट्रीब्यूटर्स ने फिल्म खरीदने से मना कर दिया. ऐसे उन्होंने कई हॉट सीन देकर साउथ में बवाल मचाया और सरकारों की नीदें उड़ा दी थीं.

कैसे पड़ा सिल्क स्मिता नाम, बनीं हाईएस्ड पेड स्टार
सिल्क स्मिता ने साउथ के बड़े-बड़े स्टार्स जैसे कमल हासन, चिरंजीवी, रजनीकांत के साथ काम किया था. फिल्म ‘वांडीचक्रम’ उनके करियर की सबसे बड़ी हिट थी. इसमें उनका नाम सिल्क स्मिता था इसे उन्होंने हमेशा के लिए रख लिया और आगे इसी नाम से फिल्में कीं. और इसी फिल्म के बाद से उन्होंने अपना नाम हमेशा के लिए यही रख लिया. अपने स्टारडम को सिल्क ने खूब भुनाया वो 2 मिनट के सीन के लिए भी 50,000 से ज्यादा की फीस लेती थीं. वह साउथ की हाईएस्ट पेड स्टार थीं. कई बार उनकी फीस हीरो और हीरोइन से भी ज्यादा होती थी.

कैसे बर्बाद हो गईं सिल्क, 36 साल की उम्र में हुआ निधन
सिल्क ने जितना नाम, शोहरत और पैसा कमाया सब जल्द ही बर्बाद भी हो गया. एक दोस्त की सलाह पर वो एक्टिंग छोड़ प्रड्यूसर बन गईं और फिल्में बनाकर सारे पैसे लुटा दिए. उन्होंने दो फिल्में बनाई जो फ्लॉप साबित हुईं और उन्हें करीब 2 करोड़ का घाटा हुआ. फिर सिल्क को एक्टिंग में भी काम नहीं मिला और वो अकेलेपन के कारण शराब में डूब गईं. सिल्क मानसिक रूप से बीमार रहने लगीं और 23 सितंबर 1996 को उन्होंने अपने लग्जरी बंगले में पंखे से लटककर जान दे दी. एक्ट्रेस की मौत से साउथ तो क्या पूरे बॉलीवुड और केंद्र सरकार में भी हड़कंप मच गया था.