Pushpa 2 In London: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का स्टारडम अब सिर्फ पूरे भारत में सीमित नहीं है. पुष्पाराज के अवतार में वह विदेशों में भी छा गए हैं. एक्टर की फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ (Pushpa: The Rule) गुरुवार 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म के लिए एडवांस टिकट बुकिंग चल रही है जिसमें सभी जगह शोज हाउसफुल हो गए हैं. सिर्फ देश में ही नहीं ‘पुष्पा’ का वाइल्ड फायर फीवर लंदन में भी देखने को मिला है. फिल्म रिलीज से पहले लंदन की सड़कों पर अल्लू अर्जुन के फैंस ने जबरदस्त जलवा दिखाया.
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Ticket Price: सिर्फ 70 रुपये में देखें अल्लू अर्जुन का भौकाल, यहां बिक रहे हैं ‘पुष्पा 2’ के सबसे सस्ते टिकट
फैंस ने दिया अल्लू अर्जुन को ट्रिब्यूट
अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर विदेशों में भी क्रेज बन गया है. अल्लू अर्जुन के फैंस दुनियाभर में हैं. साउथ एक्टर को लंदन की सड़कों पर फैंस से जबरदस्त सरप्राइज मिला. लंदन के एक डांस स्कूल ने सेंट्रल लंदन की सड़कों पर फ़िल्म के ब्लॉकबस्टर हिट ट्रैक पर शानदार डांस परफॉर्मेंस करके अल्लू अर्जुन को फिल्म के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं. इस वीडियो को देख आप समझ जाएंगे कि पुष्पा का वाइल्ड फायर फीवर काफी दूर तक फैल गया है.
‘पुष्पा 2′ के गानों पर धमाकेदार डांस
वीडियो में सभी फैंस स्टाइलिश फ्यूजन लुक में ‘पुष्पाराज’ बने नजर आ रहे हैं. उन्होंने ‘पुष्पा 2’ के गानों पर डांस किया और हुक स्टेप्स से लंदन की सड़कों पर भीड़ का ध्यान खींचा. हर कोई हैरान और एक्साइटेड नजर आया. वायरल डांस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. अल्लू अर्जुन के ‘पुष्पा झुकेगा नहीं…; सिग्नेचर स्टाइल को देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो में कुछ लड़के और लड़कियां हैं जो रश्मिका मंदाना के सामी-सामी गाने पर भी रोमांटिक स्टेप्स करते दिखते हैं. साथ ही इस वीडियो के आखिर में हमें ‘किसिक’ (Kissik) गाने पर डांसर्स थिरकते नजर आते हैं जो श्रीलीला को टक्कर दे रहे हैं.
‘पुष्पा 2’ बनी सबसे महंगे टिकट वाली फिल्म
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को हाल में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सरकार ने टिकटों के दाम बढ़ाने की इजाजत दे दी है. इसके लिए एक्टर ने सरकार का धन्यवाद किया था. इसके बाद पुष्पा 2 अब तेलुगू सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बन गई है. आंध्र प्रदेश में कीमत सिंगल स्क्रीन के लिए 324.50 और मल्टीप्लेक्स के लिए 413 रुपये रखी गई है. वहीं तेलंगाना में प्रीमियर शो के लिए टिकट की कीमत 1,200 रखी गई है, जबकि सिंगल स्क्रीन के लिए 354 और मल्टीप्लेक्स के लिए 531 तय की गई है. दिल्ली और मुंबई में भी इस फिल्म के टिकट 700 से 1800 रुपये तक बिक रहे हैं.
एडवांस बुकिंग में पुष्पा 2 ने मचा दी तबाही
सुकुमार के डायरेक्शन में बनी पुष्पा 2 को लेकर देशभर में फैंस इंतजार कर रहे हैं. 30 नवंबर को फिल्म की एडवांस बुकिंग विंडो खोली गई थी. इसके बाद से धड़ाधड़ टिकट बुक हुए और सोमवार तक पुष्पा 2 के ओपनिंग डे के लिए 11 लाख 84 हजार 957 टिकट बिके चुके हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्लॉक सीटों के साथ ‘पुष्पा 2’ ने ओपनिंग डे के लिए रिलीज से पहले 50 करोड़ कमा लिए हैं.
ये भी पढ़ें- Silk Smitha Biopic: कौन थीं सिल्क स्मिता ? हॉट बिकिनी पहन बनीं साउथ सनसनी, अब बायोपिक में दिखेगी पूरी कहानी