Naveen Kasturia ने अचानक रचा ली शादी…दुल्हन के लिए किया जुम्मा-चुम्मा पर डांस, देखें Video

Naveen Kasturia wedding photos
नवीन कस्तूरिया ने उदयपुर में रचाई शादी

Naveen Kasturia Wedding: टीवीएफ के पॉपुलर एक्टर नवीन कस्तूरिया ने शादी रचा ली है. सोशल मीडिया पर इस खबर से सनसनी मच गई है. नवीन कस्तूरिया ने टीवीएफ सीरीज ‘एस्पिरेंट्स’ से जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की थी. एक्टर सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. उन्होंने अचानक शादी की फोटो शेयर करके फैंस को सरप्राइज दे दिया है. अब हर कोई जानना चाहता है कि आखिर नवीन कस्तूरिया की दुल्हन कौन हैं?

कौन हैं नवीन कस्तूरिया की दुल्हन?
यूपीएसी और IAS अधिकारियों पर बनी वेब सीरीज ‘एस्पिरेंट्स’ में नवीन कस्तूरिया ने लीड रोल प्ले किया था. यह सीरीज यूट्यूब पर काफी पॉपुलर हुई थी. नवीन ने आज 3 दिसंबर को अचानक अपनी वेडिंग फोटोज शेयर करके फैंस को खुशखबरी दी हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, चट मंगनी पट ब्याह..’ एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड शुभांजलि शर्मा के साथ सात फेरे लिए हैं. कपल ने राजस्थान के उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की है. वेडिंग फोटोज में एक्टर अपनी दुल्हन की मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहे हैं. फोटो सामने आते ही फैंस ने कपल के लिए शादी की मुबारकबाद से कमेंट सेक्शन भर दिया है.

ट्रिपलिंग एक्टर ने शेयर की इनसाइड फोटोज
नवीन के जिगरी दोस्त और टीवीएफ ट्रिपलिंग एक्टर अमोल पाराशर ने भी वेडिंग की इनसाइड फोटोज शेयर की हैं. ब्लैक कुर्ते में अमोल शादी में धमाल मचाते नजर आए. उन्होंने सभी मेहमानों के साथ मस्ती करते हुए ग्रुप फोटोज शेयर किए हैं. एक अन्य क्लिप मजेदार रिसेप्शन समारोह की झलक दिखती है. शादी में नवीन 1990 के हिट ट्रैक जूमा चुम्मा दे दे पर थिरक रहे है. पोस्ट के साथ अमोल ने लिखा, “नवीन कस्तूरिया और शुभांजलि शर्मा को बधाई.”

कौन हैं नवीन कस्तूरिया?
नवीन कस्तूरिया बॉलीवुड और ओटीटी के पॉपुलर एक्टर हैं. उन्होंने टीवीएफ की कई सीरीज में शानदार एक्टिंग से सबका ध्यान खींचा था. यूट्यूब पर छोटे-मोटे पैरोडी वीडियो के बाद उन्हें फिल्मों में काम मिला था. एक्टर ने हुमा कुरैशी के साथ ‘मिथ्या 2’ में काम किया था. वह कोटा फैक्ट्री में भी खास रोल प्ले कर चुके हैं. नवीन को 2015 में आई टीवीएफ सीरीज ‘पिचर्स’ से खास पहचान मिली थी. इसके बाद उन्होंने इसके बाद नवीन ने ‘बोस: डेड/अलाइव’, ‘द गुड वाइब्स’, ‘थिंकिस्तान’, ‘हैप्पिली एवर आफ्टर’, ‘परछाई’ और ‘एस्पिरेंट्स’ में अपने अभिनय से सबका दिल जीता.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: शालिनी पासी करेंगी बिग बॉस में ग्लैमरस एंट्री, ये फिल्म डायरेक्टर भी बनेगा मेहमान