Pushpa 2 Review: पढ़े-लिखे लोग न देखने जाएं पुष्पा 2, अल्लू अर्जुन की फिल्म का धांसू रिव्यू वायरल

Pushpa 2 brutal review
पुष्पा 2 का खतरनाक रिव्यू

Pushpa 2 brutal review: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने दुनिया भर में शानदार ओपनिंग की है. दो दिन में ग्लोबल लेवल पर करीब 400 करोड़ कमाई करके ये भारत की सबसे बड़ी ओपनर बनकर बन गई है. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अधिकतर लोग फिल्म को पसंद कर रहे हैं तो इंटरनेट पर एक लड़के ने इसे अश्लील और अनपढ़ लोगों की फ़िल्म बता दिया है. सोशल मीडिया यूज़र्स ने एक लड़के ने रिव्यू करते हुए अल्लू अर्जुन की फिल्म को अनपढ़ लोगों का एंटरटेनमेंट कहा है. उसने लोगों से फिल्म देखने को मना किया और कहा कि ये सिर्फ वक्त की बर्बादी है.

ये भी पढ़ें- Pushpa 2 देखने गई महिला की थिएटर के बाहर मौत, अल्लू अर्जुन ने तुरंत कर दी इतने लाख की मद

पढ़े-लिखे लोग न देखें ‘पुष्पा 2’
ट्विटर पर एक शख्स ने ‘पुष्पा 2’ देखने के बाद वीडियो शेयर किया है. वह कार में बैठा है और कैप्शन में उसने पुष्पा 2 रिव्यू लिखकर बोलना शुरू किया. लड़का कह रहा है कि, पुष्पा 2 देखने के बाद उसका माथा खराब हो गया है. फिल्म पढ़े-लिखे लोगों के लिए नहीं है. अगर आप 5वीं या 10वीं पास भी हैं तो आप समझ जाएंगे ये मास एंटरटेनर के नाम पर कचरा है जिसमें अल्लू अर्जुन अपने दातों से लोगों को मार गिरा रहे हैं. लड़के ने रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन के गाने ‘फीलिंग’ का भी मजाक उड़ाया और उसे अश्लील कहा. इस वीडियो को लोग काफी शेयर कर रहे हैं.

‘पुष्पा’ के क्रेज में वायरल हो गया धांसू रिव्यू
‘पुष्पा 2’के क्रेज के बीच इस लड़के के वीडियो ने बवाल मचा दिया. अधिकतर लोग उससे सहमत होते नजर आए. एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “यह क्रूर रिव्यू है…” वहीं अल्लू अर्जुन के फैंस और पुष्पा 2 का जलवा पसंद करने वाले लोग इस लड़के के रिव्यू से दुखी नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “दुखद। मुझे पहला भाग पसंद आया.” एक यूजर ने लिखा, “मैंने ‘पुष्पा 2’ नहीं देखी है, यहा तक कि दिलचस्पी भी नहीं है, लेकिन मैं यह रिव्यू सुनकर वास्तव में संतुष्ट महसूस कर रहा हूं.”

साउथ फिल्म डायरेक्टर सुकुमार की ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन लीड रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म को मैथ्री मूवी मेकर्स और मुत्तमसेट्टी मीडिया ने बनाया है. रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली के रूप में अपना करेक्टर दोहराया है. वहीं फहाद फासिल ने भंवर सिंह शेखावत की भूमिका निभाई है. यह 2021 की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज़’ का सीक्वल है. फिल्म ने दो दिन में ही शानदार कमाई करके सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. इसके अधिकतर शोज हाउसफुल चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Puhspa 2 Leak: अरे बाप रे! HD में लीक हो गई अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’, टेलीग्राम पर धड़ाधड़ शेयर हुए लिंक