AP Dhillon Mumbai Concert: इन दिनों भारत में सिगंर्स के कॉन्सर्ट चल रहे हैं. दिलजीत दोसांझ, मैरून 5, दुआ लिपा और करण औजला के बाद अब एपी ढिल्लों भी मुंबई में कॉन्सर्ट करने आ गए. शनिवार, 7 दिसंबर को मुंबई में इंडो-कैनेडियन रैपर-सिंगर एपी ढिल्लों ने धमाकेदार शो किया. यहां मिस्टर ढिल्लों को कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अटेंड किया. इनमें फैशन और फिटनेस दीवा मलाइका अरोड़ा भी थीं जो स्टेज पर ही चढ़ गई और माहौल एकदम फिल्मी बना दिया. सोशल मीडिया पर ढिल्लों का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मलाइका के हुस्न पर फिदा होते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Review: पढ़े-लिखे लोग न देखने जाएं पुष्पा 2, अल्लू अर्जुन की फिल्म का धांसू रिव्यू वायरल
एपी ढिल्लों ने मुंबई में उड़ाया गर्दा
एपी ढिल्लों का ये कॉन्सर्ट बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के MMRDA मैदान में हुआ था. यहां उनके हजारों फैंस इकट्ठा हुए थे. ढिल्लों ने अपने कुछ हिट गानों जैसे ‘एक्सक्यूज़’, ‘ब्राउन मुंडे’, ‘विद यू’ और ‘दिल नू’ गाकर सबको खूब एंटरटेन किया. सभी लोग खुशी से झूम रहे थे. एपी ढिल्लों ने अपने पार्टनर शिंदा कहलों के साथ मिलकर उन्होंने दर्शकों को बोरा बोरा और ओल्ड मनी कई ट्रैक भी सुनाए. इंटरनेट पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी कॉन्सर्ट में मलाइका अरोड़ा को देख भीड़ ने जमकर सीटियां बजाईं.
मलाइका अरोड़ा ने स्टेज पर चढ़कर किया डांस
एपी ढिल्लों को इस कॉन्सर्ट में एक फैन मोमेंट मिला जब उन्होंने मलाइका अरोड़ा को भीड़ के बीच देखा. दीवा ने शिमरी वनपीस शॉर्ट ड्रेस पहना था जिसमें वह बेहद हॉट लग रही थीं. एपी ने मलाइका को स्टेज पर बुलाया और दोनों ने खूब डांस किया. तब एपी ढिल्लों ने बताया कि मलाइका उनकी ‘बचपन की क्रश’ हैं. एपी गाते रहे और मलाइका झूमती रहीं. इसके बाद एपी ने मलाइका को बड़े प्यार से गले लगाया जिसे देखकर भीड़ बेकाबू हो गई .
एपी ढिल्लों के इस कॉन्सर्ट में मलाइका के अलावा और भी सेलेब्स शामिल हुए. मृणाल ठाकुर और भूमि पेडनेकर ने कॉन्सर्ट से इंस्टा स्टोरी पर खूब वीडियो शेयर किए. उन्होंने सोशल मीडिया पर म्यूजिकल नाइट की तस्वीरें शेयर की हैं.
कब हैं एपी ढिल्लों के इंडिया में शोज?
कनाडा के सिंगर ए.पी. ढिल्लों ने 7 दिसंबर को मुंबई से अपने इंडिया टूर की शुरुआत की है. इसके बाद वह 14 दिसंबर को नई दिल्ली में परफॉर्म करेंगे और 21 दिसंबर को चंडीगढ़ में आखिरी शो के बाद अपने टूर को खत्म करेंगे. एपी ढिल्लों का 2021 में अपनी पहले टूर के बाद ये दूसरा भारत दौरा है. भारत में भी उनके हजारों फैंस हैं जो उनके गाने पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें- Pushpa 2: 3D में नहीं देख पाएंगे अल्लू अर्जुन की पुष्पा, 5 दिसंबर से पहले फिल्म ने कर डाली छप्परफाड़ कमाई