Puhspa 2 Leak: अरे बाप रे! HD में लीक हो गई अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’, टेलीग्राम पर धड़ाधड़ शेयर हुए लिंक

pushpa 2 leak online
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 हो गई लीक

Pushpa 2 HD version Leak online: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ (Pushpa: The Rule) लंबे इंतजार के बाद आज 5 दिसंबर को रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटेडमेंट हैं. दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म देखने पहुंच रहे हैं. मेकर्स को उम्मीद है कि ‘पुष्पा 2’ पहले दिन ही 200 करोड़ की बंपर कमाई कर सकती है. हालांकि, एक खबर ने सबके होश उड़ा दिए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद ‘पुष्पा 2’ ऑनलाइन लीक हो गई. इसे पायरेसी वेबसाइटों पर मुफ़्त डाउनलोड करके देख सकते हैं. कुछ लोगों ने फिल्म को एचडी प्रिंट में पायरेसी वेबसाइटों पर लीक कर दिया है. ये डाउनलोड करके मोबाइल और लैपटॉप में देखने के लिए उपलब्ध है. इस खबर ने मेकर्स की नींदें उड़ा दी हैं. फिल्म लीक होने से इसके पहले दिन के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन पर बुरा असर पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- Pushpa 2: 3D में नहीं देख पाएंगे अल्लू अर्जुन की पुष्पा, 5 दिसंबर से पहले फिल्म ने कर डाली छप्परफाड़ कमाई

‘पुष्पा’ को कई वर्जन में लीक किया गया
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 इस साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. पूरे दो साल बाद इसका सीक्वल आया है. फिल्म रिलीज होने के चंद घंटों बाद ही इंटरनेट पर लीक कर दिया गया. इतना ही नहीं पायरेसी वेबसाइटों पर इसके 240p से लेकर 1080p तक के HD वर्शन डाले गए हैं. खासतौर पर टेलीग्राम पर फिल्म के एटडी प्रिंट के लिंक शेयर किए जा रहे हैं. वहीं पायरेसी ऐप पिकासो पर भी ‘पुष्पा 2’ लीक हो चुकी है.

इस पायरेसी से फ़िल्म की बॉक्स ऑफ़िस सफलता को खतरा पहुंच सकता है. फिल्म के लीक होने से अल्लू अर्जुन के फैंस भी गुस्से में हैं.

टिकट के हाई प्राइस देख भड़के लोग
रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर फिल्म के दमदार सीन लीक किए जा रहे हैं. साथ ही अधिकतर फैंस ने पुष्पा 2 के टिकट की ज्यादा कीमते देखकर गुस्सा जाहिर किया है. अल्लू अर्जुन के फैंस का कहना है कि मेकर्स ने टिकट प्राइस बढ़ाकर उनकी जेब पर डाका डाला है ऐसे में लोग पायरेसी वेबसाइट पर फिल्म देखना चुन सकते हैं.

3D में नहीं रिलीज की गई ‘पुष्पा’
सुकुमार के डायरेक्शन में बनी ‘पुष्पा 2’ को मेकर्स ने 3D में रिलीज नहीं किया है. हाल ही में टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण पहले से ही दर्शक नाराज हैं. वहीं फिल्म को कुछ थिएटर्स में हाई प्राइस और 2D, 4XD और IMAX में ही रिलीज किया गया है. फिल्म की टिकट की कीमतें साउथ में अब तक की सबसे ज्यादा हैं जिससे दर्शक नाराज दिखे और कुछ विवाद हो गया है.

ये भी पढ़ें- Naga Chaitanya-Sobhita wedding: 8 घंटे चली नागा चैतन्य की दूसरी ग्रैंड शादी, दादा की मूर्ती के सामने