Pushpa 2 देखने गई महिला की थिएटर के बाहर मौत, अल्लू अर्जुन ने तुरंत भेजी 25 लाख की मदद

Pushpa 2 allu arjun helps woman who dies outside theater
पुष्पा 2 देखने थिएटर के बाहर मची भगदड़ में हुई थी महिला की मौत

Pushpa 2 Star Allu Arjun helps dead fan Family: साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ आज रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर देशभर में क्रेज था. ज्यादा से ज्यादा भीड़ फिल्म देखने के लिए थिएटर के बाहर उमड़ पड़ी थी. ऐसे में हैदराबाद में एक बड़ा हादसा हो गया था. 4 दिसंबर को ‘पुष्पा 2’ प्रीमियर के दौरान एक दुखद घटना हुई जिसमें 35 साल की महिला रेवती की मौत हो गई थी. वह अपने पति और 13 साल के बेटे के साथ अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ का प्रीमियर देखने आई थी. इवेंट में अचानक भगदड़ मच गई जिसके बाद महिला की मौत हो गई थी. साथ ही उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. ताजा अपडेट के मुताबिक, अब अल्लू अर्जुन ने मृतक महिला के परिवार को 25 लाख रुपये की मदद पहुंचाई है.

अल्लू अर्जुन ने की परिवार की आर्थिक मदद
हैदराबाद में ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर के दौरान एक महिला फैन की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद लोग सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन की आलोचना करने लगे. इसके बाद एक्टर के कंटेंट और डिजिटल हेड, सरथ चंद्रा ने बताया कि फिल्म मेकर बनी वास मृतक के परिवार से मिलने गए हैं. अल्लू अर्जुन ने खुद महिला के परिवार को 25 लाख रुपये की मदद भिजवाई है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “बनी वास गारू ने अस्पताल का दौरा किया, डॉक्टरों से बात की और सुनिश्चित किया कि बच्चे के इलाज के लिए हमारी ओर से पैसों की मदद दी जाए. हर अपडेट सोशल मीडिया पर साझा नहीं किया जाता है. टीम हर संभव तरीके से परिवार की आर्थिक मदद कर रही है.”

क्या है पूरा मामला?
इस ममले में अब लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. दरअसल, देश के कुछ हिस्सों में पेड-प्रीव्यू शो आयोजित हुए थे. हैदराबाद में भी पुष्पा 2 का ग्रैंड प्रीमियर शो था. फिल्म के प्रीमियर से पहले अल्लू अर्जुन के हजारों फैंस रिलीज का जश्न मनाने के लिए विजयवाड़ा के सैलजा थिएटर के बाहर जमा हुए थे. फैंस अल्लू अर्जुन और मूवी की खुशी में पटाखे फोड़ते देखे गए. उन्होंने सिनेमा हॉल के बाहर खूब जश्न मनाया. जैसे ही अल्लू अर्जुन इस इवेंट में पहुंचे फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए दौड़ पड़े. पूरे इवेंट में अचानक अफरा-तफरी मच गई. भगदड़ मचने के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे. यहां दिलसुखनगर की रहने वाली रेवती अपने पति भास्कर और अपने दो बच्चों श्री तेज (13) और संविका (7) के साथ फिल्म के प्रीमियर में आई थीं. रेवती की भीड़ से कुचलने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई. उन्हें सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की गई जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. घटना में महिला का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

बिना जानकारी अचानक थिएटर पहुंच गए थे अल्लू अर्जुन
रपोर्ट के मुताबिक, लोगों का कहना है कि पुलिस ने अल्लू अर्जुन के फैंस पर लाठीचार्ज किया था. भगदड़ मचने के लिए फिल्म स्टार्स को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है क्योंकि वह बिना एडवांस सूचना के अचानक थिएटर में आए थे. पुलिस ने कहा कि फिल्म देखने के साथ-साथ लीड स्टार्स को थिएटर में आने की उम्मीद में भी भारी भीड़ जमा हो गई थी. हैदराबाद के पुलिस उपायुक्त ने कहा, “थिएटर मैनेजमेंट या कलाकारों की टीम की ओर से इस बात की कोई सूचना नहीं दी गई थी कि अल्लू अर्जुन खुद थिएटर में आएंगे. थिएटर मैनेजमेंट ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सुरक्षा के संबंध में कोई खास तैयारी नहीं की हुई थी. न ही कलाकारों की टीम के लिए कोई अलग एंट्री या एक्जिट की व्यवस्था थी.”

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अल्लू अर्जुन अपने पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ सिनेमाघर पहुंचे थे और वहां मौजूद सभी लोगों ने उनके साथ थिएटर में घुसने की कोशिश की. यह घटना रात करीब 10:30 बजे हुई थी. पुलिस की हजार कोशिश के बावजूद थिएटर के बाहर भीड़ बेकाबू हो गई थी.