Pushpa 2 Box office Day 1: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के लिए आज बहुत बड़ा दिन हैं. उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने थिएटर में जैसे गर्दा उड़ा दिया है. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में हैं. फिल्म आज 5 दिसंबर को देशभर में रिलीज हुई थी और रात तक इसका टोटल कलेक्शन आ चुका है. फिल्म के सीक्वल पार्ट ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने सभी इंडियन फिल्मों के ओपनिंग डे के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. इसने ‘बाहुबली 2’ को पीछे छोड़ शाहरुख खान की ‘जवान’ को भी मात देने की ठान ली है. अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने अकेले भारत में पहले दिन 190 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की है. ये अपने आप में इतिहास रचने जैसा है. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन देखकर मेकर्स की भी रातों की नींदें उड़ जाएंगी. इस टोटल कलेक्शन में रिलीज से पहले प्रीमियर की 11 करोड़ रुपये की कमाई भी शामिल है.
पुष्पा ने पहले दिन की छप्परफाड़ कमाई
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर सबको धुआं-धुआं कर दिया है. फिल्म का भारत में नेट बिजनेस 155 करोड़ रुपये के आसपास है. इसने अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों को धोबी पछाड़ दी है. पुष्पा 2 ने प्रभास की ‘बाहुबली 2’ और ‘KGF 2’ जैसी फिल्मों को हराया है. इन दोनों फिल्मों ने पहले दिन 100 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन पुष्पा 2 इन दोनों से लगभग 35-40 पर्सेंट ज्यादा कमाकर आगे निकल गई है. फिल्म का सभी भाषाओं का कलेक्शन भी सामने आ चुका हैं.
हिंदी दर्शकों ने अल्लू अर्जुन पर की नोटों की बरसात
‘पुष्पा 2: द रूल’ भारत और दुनिया भर में 2024 की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनने के लिए तैयार है. रिलीज के पहले दिन फिल्म को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. खासतौर पर हिंदी दर्शकों ने अल्लू अर्जुन पर नोटों की बरसात कर दी है. फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई नॉर्थ इंडिया में है. ये अनुमानित आंकड़ें हैं हो सकता है कल टोटल कलेक्शन के आंकड़ें देखें तो यह फिल्म प्रभास की कल्कि 2898 एडी को भी मात देकर बेताज बादशाह बन सकती है.
‘पुष्पा 2′ का देशभर में भाषा के आधार पर बॉक्स ऑफिस ब्रेकडाउन: ओपनिंग डे वाला कुछ ऐसा है-
नॉर्थ इंडिया (हिंदी भाषी) | 84 करोड़ |
आंध्र प्रदेश, तेलगु | 72.50 करोड़ |
कर्नाटक | 16.50 करोड़ |
तमिलनाडु | 10 करोड़ |
केरल | 6.5 करोड़ |
टोटल कलेक्शन | 189.50 करोड़ |
साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ अब सिनेमाघरों में चल रही है. आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में इसे देख सकते हैं. ये साल 2021 में आई ‘पुष्पा: द राइज’ का दूसरा भाग है. सोशल मीडिया पर फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. साउथ स्टार अल्लू अर्जुन ने मुंबई, पटना, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरू में वाइल्ड फायर इवेंट करके इसका जमकर प्रमोशन किया है.
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 देखने गई महिला की थिएटर के बाहर मौत, अल्लू अर्जुन ने तुरंत कर दी इतने लाख की मदद
ये भी पढ़ें- Jaat teaser: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ से सनी देओल का तगड़ा कनेक्शन, अब लीक हो