Pushpa 2 box office Day 3: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ने एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बना डाले हैं. फिल्म का नशा दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसका क्रेज विदेशों तक पहुंच गया है. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर तेलुगु ब्लॉकबस्टर ग्लोबल लेवल पर सुपरहिट बन गई है. फिल्म ने रिलीज के बाद सिर्फ 3 दिन में सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. इसने राजामौली की ‘RRR’ की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है. ‘पुष्पा 2’ ने ग्लोबल लेवल पर 600 करोड़ रुपये कमाई कर डाली है. तीन दिन में ऐसा करने वाली ये पहली भारतीय फिल्म बन गई है.
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Review: पढ़े-लिखे लोग न देखने जाएं पुष्पा 2, अल्लू अर्जुन की फिल्म का धांसू रिव्यू वायरल
‘पुष्पा 2′ का 3 दिन का कलेक्शन
ट्रेड एनेलेटिक के मुताबिक, सुकमार के डायरेक्शन में बनी ‘पुष्पा 2’ ने तीन दिनों में भारत में 383 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. शनिवार को, फिल्म ने भारत में लगभग 115.58 करोड़ रुपये की कमाई की है. ये तीसरे दिन शुक्रवार के कलेक्शन को भी पार कर गई. इसके बाद भारत में फिल्म का टोटल कलेक्शन 383.7 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई हिंदी वर्जन में है. हिंदी वर्जन में पुष्पा ने 73.5 रुपये, उसके बाद तेलुगु में 31.5 करोड़ रुपये और तमिल से 7.5 करोड़ रुपये कमाए थे. शुक्रवार को ‘पुष्पा 2’ ने टोटल 93.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं ग्लोबल लेवल पर 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
राजामौली की RRR का तोड़ा रिकॉर्ड
‘पुष्पा: द रूल’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही रामचरण और जूनियर एनटीआर की आरआरआर (RRR) का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. ये अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. इसने शाहरुख खान की ‘जवान’ को भी पीछे छोड़ते हुए हाईएस्ट ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म का खिताब हासिल कर लिया है.
अल्लू अर्जुन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
इसके अलावा भी पुष्पा के नाम कई रिकॉर्ड बने हैं. यह फिल्म एक ही दिन में दो भाषाओं में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है. साथ ही ये अल्लू अर्जुन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. मेकर्स को उम्मीद है कि ये इस हफ्ते सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए हजार करोड़ का कलेक्शन दर्ज करेगी. फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और सरपट दौड़ रही है. इस हफ्ते इसकी टक्कर में कोई फिल्म रिलीज होने वाली नहीं है जिसका इसे भरपूर फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 देखने गई महिला की थिएटर के बाहर मौत, अल्लू अर्जुन ने तुरंत कर दी इतने लाख की मदद