Diljit Dosanjh Chandigarh Concert: चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत के इन गानों पर लगी रोक, नियमों की लिस्ट जारी

diljit dosanjh chandigarh concert
दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट पर लगी रोक

Diljit Dosanjh Chandigarh Concert: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों पूरे देशभर में कॉन्सर्ट कर रहे हैं. हाल में उनके बैंगलोर कॉन्सर्ट के ढेर सारे वीडियो वायरल हुए थे. इसमें दीपिका पादुकोण भी नजर आई थीं. दिलजीत का अगला शो जल्द ही चंडीगढ़ में होने वाला है. सिंगर ने इसके लिए खूब तैयारियां कर रखी हैं. हालांकि, चंडीगढ़ में शो करने से पहले दिलजीत को सरकार की तरफ से नियमों की एक लिस्ट दी गई है. चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग (CCPCR) ने दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के लिए एक एडवायजरी जारी की है. इसमें उन्हें कुछ नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- AP Dhillon Concert: एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में स्टेज पर चढ़ गईं मलाइका अरोड़ा, फिर हुआ कुछ ऐसा

दिलजीत के इन गानों पर लगी रोक
दिलजीत दोसांझ का 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट है. इस शो से पहले चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग (CCPCSR) ने शो के मैनेजर को एक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में शराब, ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा देने वाले गानों पर रोक लगाई गई है. इन नियमों की लिस्ट की में दिलजीत के ‘पटियाला पैग’, ‘5 स्टार ठेके’, और ‘केस’ जैसे गानों पर रोक लगाई गई हैं. यह निर्देश इन गानों के किसी भी बदलाव या तोड़-मरोड़ कर पेश किए जाने पर भी लागू होता है.

स्टेज पर बच्चों को नहीं बुला सकते दिलजीत
चंडीगढ़ में समाजशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर पंडितराव धरेनवर ने एक याचिका दायर की है. अध्यक्ष शिप्रा बंसल के नेतृत्व में सीसीपीसीआर ने कार्रवाई की है. सलाह-मशवरे के बाद चिंता जताई गई है कि इस तरह के गाने छोटी उम्र के बच्चों पर नेगेटिव असर डालते हैं. इस नोटिस में शो मैनेजमेंट को लाइव शो के दौरान बच्चों को मंच पर बुलाने पर भी रोक लगाई गई है. कहा गया है कि, स्टेज पर 120 डेसिबल से ज्यादा साउंड होता है. ये बच्चों की सुनने की क्षमता के लिए हानिकारक है. इसके अलावा एडवायजरी में अनिवार्य किया गया है कि 25 साल से कम उम्र के लोगों को शराब नहीं परोसी जाए, साथ ही आयोजकों को किशोर न्याय अधिनियम और अन्य लागू कानूनों के तहत कानूनी परिणामों की चेतावनी दी गई है.

तेलंगाना में भी उठा था यही मामला?
दिलजीत दोसांझ के तेलंगाना में कॉन्सर्ट को लेकर ऐसा ही मामला उठा था. इसी साल नवंबर 2024 में सिंगर के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी. तेलंगाना के जिला बाल कल्याण अधिकारी ने भी इसी तरह की चिंताओं का हवाला देते हुए दोसांझ के खिलाफ नोटिस जारी किया था. इसके बाद दिलजीत ने बच्चों को स्टेज पर नहीं बुलाया. सिंगर ने कई कॉन्सर्ट में अपने गानों के बोल बदल दिए. इससे पहले सिंगर करण औजला के खिलाफ इसी तरह के मुद्दे उठाए थे, जिसके औजला ने 7 दिसंबर, 2024 को एक शो के दौरान अपने कुछ गानों पर परफॉर्म नहीं किया था.

ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: किसी के ब्रेकअप तो किसी के तलाक से दहल गया ये साल, बड़ी लंबी है ये लिस्ट