जवान बेटे ने सगी मां से कर ली शादी? फिर सोशल मीडिया पर डाल दिया ऐसा VIDEO, अब मच रहा बवाल

Pakistani Son Mother Marriage Video
पाकिस्तानी मां-बेटे की शादी

Pakistani Son Mother Marriage Video: सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो पूरे देश-दुनिया में तेजी से वायरल हो जाता है. ऐसे में किसी एक की कहानी घर-घर पहुंच जाती है. आजकल जहां लोग शादी करने से डरते हैं. इंटरनेट पर दावा किया जा रहा है कि एक लड़के ने अपनी ही सगी मां से शादी कर ली है. लोगों ने एक वीडियो को साझा करते हुए ऐसी अफवाह उड़ा दी है. मां-बेटे का ये वीडियो दुनिया भर में वायरल हो गया था. हालांकि, इस वीडियो के पीछे की सच्चाई सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. इस कहानी को सुनकर आपका दिल भर आएगा.

बेटे ने खुद करवाया सगी मां का दूसरा निकाह करवाया
ये कहानी पाकिस्तान के रहने वाले एक 18 साल के लड़के की है. लड़के का नाम अब्दुल अहद है जो सोशल मीडिया पर हीरो बन गया है. अब्दुल ने अपनी मां की दूसरी शादी करवा दी है. ऐसा करके उसने विधवा मां की बेरंग जिंदगी में रंग भर दिए हैं. लड़के ने मां को जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए सपोर्ट किया है. मां-बेटे की बॉन्डिंग वाली ये कहानी एकदम फिल्मी लगती है.

यह हकीकत में हुआ बेटे ने समाज के बारे में ज़्यादा सोचे बिना अपनी मां की दूसरी शादी तय कर दी. बेटे ने रजिस्ट्रेशन करवाकर पूरे रीति-रिवाज से मां का निकाह करवाया है. हालांकि, हमें अब्दुल के दूसरे पिता की झलक देखने को नहीं मिली. बेटे की अपनी मां ओलिव कलर के हैवी वर्क ब्राइडल आउटफिट में दुल्हन बनी हैं. उन्होंने हाथों में शादी की मेहंदी भी रचाई है.

18 साल बाद मां को खुश और सुकून से जीने का हक़ है
अब्दुल ने निकाह के वीडियो के अलावा मां के साथ अपनी प्यारी यादें शेयर की हैं. उसने बताया कि पिता की मौत के बाद उसने अपनी मां को सपोर्ट करने और खुश रखने की पूरी कोशिश की. पिछले कुछ सालों में अपनी मां के साथ बिताए गए खुशनुमा पलों का दिखाया है. अब जब बेटा बड़ा हो रहा है तो उसने सोचा कि मां को भी एक पार्टनर की जरुरत है तो उसने अपनी मां की दूसरी शादी करवाने का फैसला किया.

अब्दुल ने लिखा, “पिछले 18 सालों में अपनी मां को बेहतर जिंदगी देने की पूरी कोशिश की क्योंकि उन्होंने हमारे लिए अपना पूरा जीवन बलिदान कर दिया, लेकिन अब वो अपनी जिंदगी सुकून से जीने की हक़दार हैं. इसलिए एक बेटे के रूप में, मुझे लगता है कि मैंने सही काम किया. मैंने अपनी मां को 18 साल बाद प्यार और जीवन में दूसरा मौका लेने के लिए सपोर्ट दिया.”

वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने अफवाह फैलाई की बेटे ने अपनी मां से शादी कर ली है. हालांकि, सच्चाई जानकर लोग बधाई देने लगे और अब्दुल को शाबाशी दी. फैंस ने अब्दुल अहद के इस काम को खुलकर सपोर्ट दिया. हर किसी ने उनके जज्बे की सराहना की. एक फैन ने लिखा, “सबसे समझदार, विचारशील और निस्वार्थ बेटे होने के लिए आपके लिए ढेर सारी दुआएं भेज रहा हूं. आशा है कि आप अपनी मां को जीवन के इस नए अध्याय में और भी खुश देखेंगे, तब यह सब इसके लायक होगा.”

ये भी पढ़ें- Asha Bhosle Tauba Tauba: आशा भोंसले ने 91 की उम्र में गाया जबरदस्त तौबा-तौबा, हुक स्टेप करके स्टेज पर उड़ा दिया गर्दा

ये भी पढ़ें- स एक्ट्रेस को ऐश्वर्या राय क्यों बता रहे हैं फैंस? जानिए आखिर कौन हैं वामिका गाबी? इनके हुस्न का है जलवा