Asha Bhosle Tauba Tauba: बॉलीवुड की दिग्गज सिंगर आशा भोंसले ने 91 साल की उम्र में गाना गाकर सबके होश उड़ा दिए हैं. इस उम्र में भी उनका डेडिकेशन और चार्म सबका दिल जीत रहा है. आशा ताई ने दुबई में अपने कॉन्सर्ट में पंजाबी सिंगर करण औजला का हिट गाना ‘तौबा तौबा’ गाया और सबको हैरान कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने स्टेज पर गाने के हुक डांस स्टेप्स भी किए. इंटरनेट पर आशा जी का ये वीडियो वायरल है. उनके इस अंदाज को देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं. करण औजला ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए अपना आभार जताया है.
ये भी पढ़ें- Raha Cute Video: राहा के क्यूट बाय ने इंटरनेट पर मचाई तबाही, वेकेशन पर जा रहे रणबीर-आलिया भी आ गए तंग
तौबा तौबा गाकर आशा जी ने उड़ाया दिया गर्दा
दिग्गज सिंगर आशा भोसले अपने मल्टी टैलेंटेड अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वह सिंगिंग में सबसे वर्सेटाइल आर्टिस्ट हैं. हाल में आशा जी ने दुबई में अपना कॉन्सर्ट किया था. इस दौरान उन्होंने करण औजला का चार्टबस्टर गाना “तौबा तौबा” गाकर दर्शकों को चौंका दिया. यहां तक कि अभिनेता विक्की कौशल के हुक स्टेप भी करके दिखाए. ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी में लीजेंड्री सिंगर ने अपने क्लासी अंदाज से सबको इम्प्रैस कर लिया. काले बॉर्डर वाली सफ़ेद साड़ी में सजी भोसले ने आनंद तिवारी की फ़िल्म ‘बैड न्यूज़’ के “तौबा तौबा” को अपने अंदाज में गाया और डांस करके स्टेज पर गर्दा उड़ा दिया.
करण औजला ने कहा संगीत की देवी
इंटरनेट पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है. इतना ही नहीं खुद करण औजला ने भी इस पर रिएक्शन दिया और लिखा, “संगीत की देवी @asha.bhosle जी ने अभी-अभी ‘तौबा तौबा’ गाया है… एक ऐसे बच्चे द्वारा लिखा गया गीत जो एक छोटे से गांव में पला-बढ़ा है, जिसका म्यूजिक का कोई बैकग्राउंड नहीं है. उसे संगीत वाद्ययंत्रों का कोई ज्ञान नहीं है. किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा बनाई गई धुन जो कोई भी वाद्य यंत्र नहीं बजाता है. इस गाने को खूब प्यार मिला लेकिन जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा. मैं वास्तव में धन्य और आभारी हूं. इसने मुझे वास्तव में आपको ऐसी सभी धुनें देते रहने और साथ में और यादें बनाने के लिए प्रेरित किया है.
उन्होंने मुझसे बेहतर गाया है
करण औजला ने आशा भोंसले की परफॉर्मेंस का वीडियो भी साझा किया और कहा, “मैंने इसे 27 साल की उम्र में लिखा था, उन्होंने इसे 91 साल की उम्र में मुझसे बेहतर गाया है.”
ये भी पढ़ें- ओरी ने पार्टी से लीक कर दी जान्हवी कपूर की बॉयफ्रेंड के साथ ऐसी-ऐसी फोटोज, सब रह गए शॉक्ड
ये भी पढ़ें- विदेश मजे करने गई एक्ट्रेस के साथ हुआ कुछ ऐसा, अब देनी पड़ रही है ऑक्सीजन
आशा भोंसले बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे वर्सेटाइल सिंगर मानी जाती हैं. उन्होंने पॉप म्यूजिक से लेकर हर तरह के गाने गाए हैं. लता मंगेशकर की बहन होने के बावजूद अपनी अनोखी स्टाइल से अलग पहचान बनाई है. पिछले कुछ समय में आशा जी का गाना ‘सलोना सा सजन’ है भी इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था. उनके गाये आइकॉनिक गीत फैंस के बीच आज भी पसंद किए जाते हैं.