Keerthy Suresh On Paparazzi: कीर्ति सुरेश का पैपराजी पर चौंकाने वाला खुलासा, मैं झुकी वो कार में घुस आए और….

Keerthy Suresh On Paparazzi
कीर्ति सुरेश ने बताया पैपराजी वाले वायरल वीडियो का सच

Keerthy Suresh On Paparazzi: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश हाल ही में मुंबई आई थीं. उन्होंने वरुण धवन के साथ हालिया रिलीज फिल्म ‘बेबी जॉन’ में काम किया है. फिल्म सिनेमाघरों में चल रही है जिसके प्रमोशन के दौरान कीर्ति को मुंबई के पैपराजी को झेलना पड़ा. मुंबई में फिल्म के प्रीमियर में शामिल होने के बाद कीर्ति ब्लैक साड़ी पहने अपनी कार के अंदर जा रही थीं. इस दौरान उनकी टीम के एक शख्स का पैपराजी से झगड़ा हो गया.कीर्ति की टीम ने पैपराजी को जमकर लताड़ लगाई क्योंकि वो गलत एंगल से एक्ट्रेस की फोटोज खींट रहे थे. इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. अब खुद कीर्ति ने इस वायरल वीडियो पर रिएक्शन दिया और सच्चाई बताई है.

कीर्ति को नहीं समझ आया क्या हो रहा है?
गैलाटा इंडिया के साथ कीर्ति सुरेश ने पैपराजी के साथ हुई इस घटना पर चौंकाने वाला खुलासा किया है. ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था. कीर्ति ने इंटरव्यू में बताया, “जब यह हुआ तो मैं वाकई खो गई थी, मुझे पता ही नहीं था कि क्या हो रहा है? अगर आप मुझे उस वीडियो में देखेंगे तो समझ जाएंगे कि मैं बिल्कुल खोई हुई थी, कि क्या हो रहा है? मुझे तब समझ आया जब मेरी टीम से एक शख्स कार में आया और उसने बताया कि क्या हुआ था.”

कीर्ति सुरेश की गलत एंगल से फोटो ले रहे थे कैमरामैन
कीर्ति ने कहा, “मेरी टीम ने बताया आपने काफी सारे पोज दे दिए हैं. मैंने सच में बहुत सारे पोज़ दिए. टीम ने मुझसे कहा आपको कैसे चलना चाहिए और कैसे पोज देने चाहिए. मैंने कहा कि ठीक है मैं सीख रही हूं. पोज देने के बाद मैं कार में बैठ गई लेकिन कैमरामैन दूसरी तरफ आए और वे खिड़की से क्लिक कर रहे थे. मेरी टीम उनसे मना कर रही थी क्योंकि वो गलत एंगल से फोटो खींच रहे थे.

जानबूझकर गंदी फोटो लेना चाह रहे थे पैपराजी
टीम ने मुझे बताया कि तुम झुक रही हो और फिर तुम कार में जा रही हो, तो जाहिर है कि तुम अपनी गर्दन के बल नीचे हो और पीठ ऊपर है. यह फोटो लेने के लिए अच्छा एंगल नहीं है और उसने कहा, ‘तुमने बहुत सारे पोज़ दिए हैं. तुमने बहुत सारी तस्वीरें दी हैं. तो वो कार में घुसकर शूट क्यों करना चाहते हैं. इसकी क्या जरुरत है? यह ज़रूरी नहीं है. वो जानबूझकर ये सब कर रहे थे.” कीर्ति ने आखिर में कहा उन्होंने पैपराजी की वजह से मुंबई आना छोड़ दिया था. उन्हें कैमरामैन से डर लगने लगा है.

ये भी पढ़ें- जवान बेटे ने सगी मां से कर ली शादी? फिर सोशल मीडिया पर डाल दिया ऐसा VIDEO, अब मच रहा बवाल

ये भी पढ़ें- स एक्ट्रेस को ऐश्वर्या राय क्यों बता रहे हैं फैंस? जानिए आखिर कौन हैं वामिका गाबी? इनके हुस्न का है जलवा