Marco OTT Release: साउथ सिनेमा ने इस साल 2024 में अपनी बैक टू बैक फिल्मों से दर्शकों को चौंकाया है. सिनेमाघरों के बाद अब साल खत्म होते ही ये फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं. दर्शक घर बैठे इन फिल्मों का आनंद ले सकते हैं. खासतौर पर इस कड़ाके की सर्दी में आप घर के अंदर रजाई में बैठकर एंटरटेनमेंट का लुत्फ उठा सकते हैं. ऐसे में मलयालम इंडस्ट्री की फिल्म ‘मार्को’ को भी एंजॉय कर सकते हैं. इसे साल 2024 की सबसे वॉइलेंट फिल्म कहा जा रहा है. ये एक्शन और थ्रिल से भरी एक शानदार फिल्म है जो 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मार्को अब जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.
उन्नी मुकुंदन ने प्ले किया है लीड रोल
मलयालम एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘मार्को’ को डायरेक्टर हनीफ एडनी ने बनाया है. फिल्म में उन्नी मुकुंदन लीड रोल प्ले कर रहे हैं और उनके साथ कबीर दुहान, सिद्दीकी और रियाज खान समेत कई कलाकार हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ‘विदुथलाई पार्ट 2’ और ‘यूआई’ के साथ रिलीज हुई थी और दोनों फिल्मों से जबरदस्त मुकाबला किया था. फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इसकी सफलता के बाद, रिपोर्ट्स है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने फिल्म के डिजिटल राइट्स खरीद लिए हैं. ‘मार्को’ उम्मीद से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई दे सकती है.
ओटीटी पर कब रिलीज होगी मार्को?
उम्मीद है कि ‘मार्को’45 दिनों तक सिनेमाघरों में चलने के बाद अपना डिजिटल डेब्यू करेगी. यह फिल्म जनवरी के आखिरी या फरवरी के पहले हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. इसे कन्नड़, तमिल, मलयालम, तेलुगु और हिंदी सहित कई भाषाओं में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. हालांकि, फिल्म में जबरदस्त मार-काट और वाइलेंस दिखाई गई है तो इसके कुछ सीन हटाए जा सकते हैं.
एक अंधा शख्स कैसे लेता है हत्यारों से बदला
‘मार्को’ में विक्टर नाम के शख्स की कहानी है, जो एक अंधा आदमी है. वह अपने दोस्त वसीम की हत्या का गवाह बनता है. वह गंध और गाड़ियों की पहचान करके हत्यारे को पहचानता है. इसके बाद, एक बिल्ली और चूहे का पीछा शुरू होता है. फिल्म में उन्नी मुकुंदन मार्को की लीड रोल में हैं, जबकि सिद्दीकी जॉर्ज डी’पीटर का रोल प्ले कर रहे हैं. ‘मार्को’ का निर्देशन और लेखन हनीफ अडेनी द्वारा किया गया है जबकि छायांकन चंद्रू सेल्वराज ने किया है.
ये भी पढ़ें- The Sabarmati Report OTT: घर बैठे HD में देख सकते हैं विक्रांत मेसी की साबरमति रिपोर्ट, यहां होने वाली है रिलीज