Who Is Wamiqa Gabbi : बॉलीवुड की एक्ट्रेस वामिका गाबी नया नेशनल क्रश बन गई हैं. उन्होंने अपनी खूबसूरती और ग्लैमर से सबके होश उड़ा दिए हैं. वामिका इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस वरुण धवन के साथ फिल्म ‘बेबी जॉन’ में नजर आ रही हैं. फिल्म प्रमोशन के दौरान वामिका के लुक्स पर फैंस फिदा हो गए. खासतौर पर लोग वामिका की ग्रीन आंखों को पसंद करते हैं. वामिका के हुस्न को देख फैंस उनकी तुलना एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन से कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि वामिका बिल्कुल ऐश्वर्या की तरह दिखती हैं. फैंस दोनों की तस्वीरें साझा करके वामिका को ऐश्वर्या की हमशक्ल बता रहे हैं.
आंखों से ऐश्वर्या जैसी दिखती हैं वामिका
इंटरनेट पर कुछ फैंस वामिका की वीडियो शेयर करके उन्हें नेशनल क्रश बता रहे हैं. एक्ट्रेस के पैपराजी वीडियो भी खूब वायरल होते हैं. बात सिर्फ यही नहीं रुकी. एक फैन ने वामिका की आंखों की तुलना मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय से कर डाली. हर कोई वामिका के साथ ऐश्वर्या की मॉडलिंग वाली फोटोज शेयर करने लगा. तो प्राइम वीडियो ने भी ऐश्वर्या और वामिका की फोटो शेयर करके लिखा- हां हमने भी देखा. इसी के साथ उन्होंने हार्ट आईज वाली इमोज भी बनाई.
ऐश्वर्या की कॉपी हैं वामिका गाबी
कुछ यूजर्स ने वामिका की आंखों की तारीफ करते हुए लिखा कि वो स्वर्ग से उतरी कोई अप्सरा हैं. एक यूजर ने लिखा- जब वामिका को देखा तो सबसे पहले ऐश्वर्या राय का ख्याल आया. वहीं फैन ने वामिका की हॉलीवुड एक्ट्रेस से भी तुलना की. वामिका को जुबली सीरीज से भी खूब प्यार मिला था. इंटरनेट पर रोज उनके वीडियो वायरल होते हैं. पैपराजी भी वामिका की स्माइल और आंखों को पसंद करते हैं. वह खुशी-खुशी पोज देती हैं.
सोशल मीडिया वामिका के वीडियो शेयर करते हुए उनको इंडिया की एना डे एर्मेस बताते हैं जो कि एक हॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. वामिका के ग्लैमर ने सबका दिमाग हिलाकर रख दिया है.
कौन हैं वामिका गाबी?
एक्ट्रेस वमिका गाबी का जन्म 29 सितंबर 1993 को पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ है. वो काफी पढ़ी-लिखी हैं. वामिका ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल, चंडीगढ़ से की और डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़ से आर्ट्स में अपनी डिग्री पूरी की की है. उन्होंने पंजाबी, हिंदी, मलयालम, तमिल और तेलुगु फिल्मो में काम किया है. करीना कपूर की फिल्म ‘जब वी मेट’ में एक छोटे से रोल से वामिका ने अपना डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्हें ग्रहण वेब सीरीज और जुबली से भी जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी. फिलहाल, वामिका हालिया रिलीज फिल्म ‘बेबी जॉन’ में नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- Asha Bhosle Tauba Tauba: आशा भोंसले ने 91 की उम्र में गाया जबरदस्त तौबा-तौबा, हुक स्टेप करके स्टेज पर उड़ा दिया गर्दा
ये भी पढ़ें- Raha Cute Video: राहा के क्यूट बाय ने इंटरनेट पर मचाई तबाही, वेकेशन पर जा रहे रणबीर-आलिया भी आ गए तंग