Jaideep Ahlawat Father: जयदीप अहलावत के पिता का निधन, ‘पाताल लोक 2’ प्रमोशन में बिजी थे एक्टर

jaideep ahlawat father dies
जयदीप अहलावत के पिता का निधन

Jaideep Ahlawat Father: बॉलीवुड के शानदार अभिनेता जयदीप अहलावत के लिए एक बुरी खबर है. एक्टर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. जयदीप के पिता का 13 जनवरी, सोमवार को उनके होमटाउन में निधन हो गया. इस खबर के बाद से फैंस भी एक्टर के लिए भावुक नजर आ रहे हैं. सूचना मिलते ही जयदीप तुरंत घर के लिए निकल पड़े. एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘पाताल लोक 2’ के प्रमोशन में बिजी थे. प्रमोशन बीच में छोड़कर ही जयदीव ने घर के लिए भाग पड़े हैं.

जयदीप हुए होमटाउन के लिए रवाना
जयदीप अहलावत के पिता एक रिटायर टीचर थे. वह अपने बेटे के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करते थे. जयदीप के पिता ने एक्टिंग में जाने के लिए उन्हें सपोर्ट किया. एक्टर की टीम ने एक आधिकारिक बयान शेयर किया है. बयान में कहा गया, “हमें जयदीप अहलावत के प्यारे पिता के निधन की घोषणा करते हुए गहरा दुख हो रहा है. वह परिवार और प्यार से घिरे अपने स्वर्गीय निवास के लिए चले गए हैं. जयदीप और उनका परिवार इस कठिन समय के दौरान गोपनीयता का अनुरोध करता है क्योंकि वे अपने गहरे नुकसान से उबर रहे हैं. हम आपकी समझ और दुआएं के लिए आभारी हैं.”

जयदीप अहलावत 44 साल के हैं. उन्होंने ‘पाताल लोक’ वेब सीरीज से घर-घर में पहचान बनाई है. इस सीरीज में एक्टर ने ‘हाथीराम’ नाम के इंस्पेक्टर का रोल प्ले किया था. अहलावत को महाराज (2024), जाने जान (2023), द ब्रोकन न्यूज (2022) और ब्लडी ब्रदर्स (2022) सहित अन्य फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है.

ये भी पढ़ें- Paresh Rawal On Rahul Gandhi: बॉलीवुड एक्टर ने राहुल गांधी को कहा गधा, ट्विटर पर लोगों ने ले लिए मजे

ये भी पढ़ें- हिट होने के बाद घमंडी हो गई ये एक्ट्रेस…जवानी में की ऐसी-ऐसी गलतियां, अब हो रहा है पछतावा