Bigg Boss 18: विवियन के पैरों में गिर पड़े करणवीर मेहरा…आखिर क्यों मांगी माफी, सदमे में चले गए फैंस

karan veer mehra vivian dsena fight
बिग बॉस 18 में कणरवीर मेहरा को हुआ पछतावा

Bigg Boss 18: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में जमकर घमासान हो रहा है. इस सीजन में ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के विनर करणवीर मेहरा भी एक कंटेस्टेंट हैं. उन्होंने शुरुआत से ही पूरे शो में लाइम-लाइट बटोरी है. करणवीर बाकी खिलाड़ियों के लिए एक मुसीबत रहे हैं. वो एक खतरनाक खिलाड़ी बनकर गेम का हिस्सा रहे. खासतौर पर घर के अंदर उनका सबसे बड़ा कॉम्पिटिटर विवियन डीसेना हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में मीडिया स्पेशल सेगमेंट हुआ था. इसमें करण और विवियन की दुश्मनी साफ झलकर बाहर आ गई. शो के इस एपिसोड में जब मीडिया ने कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछे थे. करण वीर मेहरा से एक सवाल पूछा गया जो टिकट टू फिनाले टास्क के बाद वाला था. करण ने विवियन डीसेना की पत्नी नूरन एली पर कमेंट किया था. इस कमेंट के लिए अब करण ने विवियन डीसेना से पैर छूकर माफी मांगी है.

क्या था करणवीर मेहरा का कमेंट?
दरअसल, शो में करणवीर मेहरा ने विवियन की पत्नी नूरन अली को लेकर कमेंट किया था. उसने कहा था कि अगर विवियन की पत्नी नूरन घर के अंदर होती तो क्या वो तब भी इसी तरह गेम खेलते. ये बात करण ने तब कही जब विवियन ने एक टास्क के दौरान चुम दरंग के साथ बदलसलूकी की थी.

करणवीर ने क्यों छुए विवियन के पैर?
जजब मीडिया ने विवियन डीसेना से करण के तंज पर सवाल पूछा उन्होंने कहा, करण ने जो उनके पिता और परिवार के बारे में पर्सनल कमेंट किए थे वो भयानक और गैरजरूरी थे. इस पर करणवीर ने कहा, “नहीं भाई, हम मर्दों का इमोशनल सहयोग बहुत कम होता है.”

डीसेना हमेशा करणवीर पर आरोप लगाते हैं कि शो में उनका इमोशनल सपोर्ट और योगदान नहीं है. इसके बदले में करणवीर मेहरा उनके पैर छूते हैं. वे आगे कहते हैं, “मेरा इमोशनल योगदान कम है, इसलिए शायद इसीलिए मैं उनसे ज़्यादा जुड़ पाता हूं. फिर करण शो में विवियन की पत्नी नूरन अली का नाम लेने के लिए माफ़ी मांगते हैं.

क्या हुआ था?
दरअसल, टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान विवियन डीसेना ने आक्रामक तरीके से टास्क किया जिसकी वजह चुम दरंग घायल हो गई थी. बाद में डीसेना ने चुम को टाइम गॉड का पद सौंप दिया था. इस घटना के बाद चुम की हालत देख करणवीर मेहरा का पारा हाई हो गया था और उन्होंने विवियन की पत्नी पर गुस्सा निकाला था.

‘बिग बॉस 18’ का फिनाले 19 जनवरी को होगा. ट्रॉफी के लिए लड़ने वाले सात प्रतियोगियों में करण वीर मेहरा, चुम दरंग, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, विवियन डीसेना और रजत दलाल शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Paresh Rawal On Rahul Gandhi: बॉलीवुड एक्टर ने राहुल गांधी को कहा गधा, ट्विटर पर लोगों ने ले लिए मजे

ये भी पढ़ें- हिट होने के बाद घमंडी हो गई ये एक्ट्रेस…जवानी में की ऐसी-ऐसी गलतियां, अब हो रहा है पछतावा