Govind Namdev Dating: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंद नामदेव इंटरनेट पर चर्चा में छा गए हैं. 70 साल की उम्र में एक्टर के रोमांटिक अफेयर की चर्चा हो रही है. हर कोई एक्टर के रंगीन मिजाज पर सवाल उठा रहा है. हालांकि, बात कुछ अलग ही है जिसके बाद एक्टर को सफाई देनी पड़ गई है. गोविंद नामदेव ने ‘ओ माई गॉड’ और ‘वांटेड’ जैसी फिल्मों में शानदार काम कर चुकी हैं. उन्होंने हाल में एक 30 साल की एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा के साथ फोटो शेयर की हैं. यह पोस्ट तुरंत वायरल हो गई और लोग कहने लगे कि वो रोमांटिक रिलेशनशिप में हैं. एक्टर अपनी पोती की उम्र की लड़की के साथ इश्क लड़ा रहे हैं. साथ ही वो शादीशुदा भी हैं तो जमकर बवाल मच रहा है.
ये भी पढ़ें- बच्चा नहीं हो रहा कहकर यूट्यूब पर रो पड़ी टीवी की हीरोइन, VIDEO में बता दी एक-एक वजह
गोविंद बोले- प्यार की कोई उम्र नहीं
गोविंद नामदेव ने इंस्टाग्राम पर शिवांगी वर्मा के साथ फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, “प्यार की न तो कोई उम्र होती है और न ही कोई सीमा.” कहने की जरूरत नहीं है कि कैप्शन ने ड्रामा खड़ा कर दिया, इंटरनेट पर अनुमान लगाया गया कि वे शायद डेटिंग कर रहे हैं. इसके बाद कमेंट सेक्शन में लोग उनके लव-अफेयर पर सवाल उठाने लगे. हर कोई पूछने लगा कि उनके बीवी-बच्चों का क्या होगा? काफी सारी ट्रोलिंग झेलने के बाद उन्हें सफाई देनी पड़ गई.
ट्रोलिंग के बाद देनी पड़ गई सफाई
उन्होंने बताया कि यह फोटो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘गौरीशंकर गोहरगंज वाले’ की शूटिंग से जुड़ी है. उन्होंने हिंदी में लिखा, “यह वास्तविक जीवन नहीं है, यह रील लाइफ है. हम अपनी फिल्म की शूटिंग इंदौर में कर रहे हैं. यह उसी फिल्म की कहानी है. इसमें एक बूढ़ा आदमी एक यंग एक्ट्रेस से प्यार करता है. उन्होंने सफाई दी मेरे लिए इस उम्र में किसी से प्यार करना संभव नहीं है. उन्होंने अपनी पत्नी सुधा नामदेव के लिए एक कविता लिखी.
गोविंद नामदेव ने कई फिल्मों और टेलीविजन शो में काम किया है. वह 2023 में रिलीज़ होने वाली ‘सैम बहादुर’ में नजर आए थे. सलमान खान के साथ फिल्म वांटेड में उन्होंने शानदार काम किया था. अक्सर फिल्मों में विलेन के रोल में नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें- Urfi Javed ने किसे कह दिया जेल जाओ? अब मच रहा है बवाल, इस ड्रैगन ड्रेस से फैला रायता
ये भी पढ़ें- Sara Tendulkar: दूध सी सफेद हैं सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर, बेहद बोल्ड लुक में वायरल हो गईं फोटो