बच्चा नहीं हो रहा कहकर यूट्यूब पर रो पड़ी टीवी की हीरोइन, VIDEO में बता दी एक-एक वजह

sambhavna seth miscarriage
संभावना सेठ का मिसकैरेज वीडियो

Sambhavna Seth Miscarriage Story: सोशल मीडिया पर आजकल एक टीवी एक्ट्रेस का वीडियो वायरल है. इसमें उनकी दिल झकझोर देने वाली कहानी है. एक्ट्रेस ने सरेआम बताया है कि आखिर उन्हें बच्चा क्यों नहीं हो रहा. दरअसल सोसाइटी के प्रेशर से तंग आकर एक्ट्रेस ने अपनी मिसकैरेज की दर्दभरी कहानी सुनाई है. उन्होंने यूट्यूबर एक व्लॉग शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर आपकी आंखों से आंसू आ जाएंगे. साथ ही उनका दर्द भी समझ आएगा. संभावना सेठ के अलावा इस व्लॉग में उनके पति अविनाश द्विवेदी भी नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि वह कई बार आईवीएफ (IVF) के जरिए प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर चुकी हैं. फिर भी दोनों के घर बच्चे की किलकारी नहीं गूंज रही है.

ये भी पढ़ें- Urfi Javed ने किसे कह दिया जेल जाओ? अब मच रहा है बवाल, इस ड्रैगन ड्रेस से फैला रायता

तीन महीने की प्रेग्नेंसी के बाद हुआ मिसकैरेज
संभावना सेठ ने अपने मिसकैरेज की एकदम दिल दहला देने वाले कहानी सुनाई है. कपल अपने बच्चे के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. एक्ट्रेस को तीन महीने की प्रेग्नेंसी थी. हालांकि, संभावना के पति अविनाश ने बताया, “हम लंबे समय से इस दौर से गुजर रहे हैं और यह फिर से हुआ है. संभावना प्रेग्नेंट थीं और यह उसका तीसरा महीना था. आज, हमने स्कैन करवाया. सब कुछ ठीक लग रहा था और हमें उम्मीद थी कि इस बार सफल होंगे. बच्चे की धड़कन तो थी, लेकिन हाल ही में किए गए स्कैन में डॉक्टर ने दुखभरी खबर दी. ये सब बातें सुनाते हुए संभावना तो रोने लगीं.

संभावना ने बताया कि कैसे उन्होंने बच्चे को बचाने के लिए हर कदम उठाया. एक्ट्रेस ने कहा, कैसे उन्हें तीन महीनों में 65 इंजेक्शन लेने पड़े. मुझे नहीं पता था कि मुझे इतने सारे इंजेक्शन लेने पड़ेंगे. यह बहुत दर्दनाक था. मैंने वह सब कुछ किया और इस बच्चे को जन्म देने के लिए सभी जरूरी सावधानियां बरतीं. ”

एक्ट्रेस ने बताया क्यों नहीं हो रहा बच्चा?
इसके बाद संभावना सेठ ने रोते-रोते बताया कि उनके ये प्रेग्नेंसी बहुत दर्दभरी थी. उन्हें हर दिन 2-3 बार इंजेक्शन लगते थे. हमने मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से पैसा लगाया लेकिन फिर भी बच्चा नहीं हुआ. अपनी पूरी कोशिश की थी और पेरेंट नहीं बन पा रहे हैं. रिपोर्ट देखकर डॉक्टर हैरान रह गए और उन्हें लगा कि शायद हमें जुड़वां बच्चे हो सकते हैं. लेकिन फिर बच्चे की गर्भ में भी मौत हो गई. इससे पहले भी संभावना कई बार IVF तकनीक के जरिए बच्चा करने की कोशिश कर चुकी थीं. तब भी उन्होंने वीडियो जारी कर कहानी सुनाई थी और वो वीडियो काफी वायरल हुआ था.

ये भी पढ़ें- Sara Tendulkar: दूध सी सफेद हैं सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर, बेहद बोल्ड लुक में वायरल हो गईं फोटो