Urfi Javed Rahul Raj Singh: फैशन दीवा उर्फी जावेद अक्सर अपने स्टाइलिश लुक्स को लेकर खूब फुटेज में रहती हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर उर्फी के अलग-अलग लुक्स वायरल होते रहते हैं. हाल में उर्फी ने पब्लिक में अपने ड्रैगन आउटफिट से सबका ध्यान खींचा था. इस लुक को लेकर उर्फी को फैंस से काफी प्यार मिला था. लेकिन एक टीवी एक्टर को उनका ये फैशन पसंद नहीं आया. इस टीवी एक्टर ने उर्फी जावेद को सर्कस बता दिया और ट्रोलिंग कर दी. इंटरनेट पर मिले इस कमेंट के बाद उर्फी ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया जिससे बवाल मच गया है.
ये भी पढ़ें- Sara Tendulkar: दूध सी सफेद हैं सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर, बेहद बोल्ड लुक में वायरल हो गईं फोटो
उर्फी को मिली ट्रोलिंग तो दिया करारा जवाब
उर्फी जावेद एक इंटरनेट सनसनी हैं. उनके DIY आउटफिट से वह सबके होश उड़ा देती हैं. उन्हें शहर की फैशन क्वीन का खिताब मिला हुआ है. लेकिन उर्फी सिर्फ स्टाइल से ही नहीं अपनी बेबाकी और बोल्डनेस से भी सबका दिल जीत लेती हैं. खासतौर पर उन्होंने इतने साल में अपने हेटर्स और ट्रोलर्स से निपटना सीख लिया है. वह अक्सर नफरती चिंटुओं को मुंह की खाने को मजबूर कर देती हैं. इस बार भी उर्फी ने कुछ ऐसा किया जब उन्हें दिवंगत एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी के एक्स बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह को करारा जवाब दिया.
उर्फी ने कहा जेल जाओ वही सही जगह है तुम्हारे लिए
उर्फी जावेद के ड्रैगन आउटफिट वाली पोस्ट के कमेंट सेक्शन में राहुल राज सिंह ने एक भद्दा कमेंट किया और लिखा, “कार्टून है ये लड़की..सर्कस उसके लिए एक बेहतर जगह है. इस कमेटं पर उर्फी ने जबरदस्त जवाब दिया और लिखा, “जेल तुम्हारे लिए एक बेहतर जगह है, हम सभी प्रत्यूषा को याद करते हैं.” उर्फी के जवाब के बाद राहुल ने अपना कमेंट तुंरत हटा दिया.
सोशल मीडिया पर अब उर्फी जावेद के फैशन और स्टाइलिश लुक्स को पसंद किया जाने लगा है. वह इनोवेटिव कपड़े और ड्रेस बनाती हैं. इसके लिए पहले उर्फी ट्रोल होती थीं लेकिन अब फैंस उर्फी का स्टाइल पसंद करते हैं. उर्फी को उनके शो फॉलो कर लो यार से भी काफी स्टारडम मिला है. वह कई टीवी शोज में शिरकत कर रही हैं. फैंस दीवा को इंटरनेशनल लेवल पर फैशन आइकॉन बनते देखना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- Manoj Bajpayee bold Scene: मनोज बाजपेयी 55 की उम्र में OTT पर हो गए बोल्ड, लोग सर्च करके देख रहे ये VIDEO