Kareena Kapoor Christmas: ईसाई धर्म को मानती हैं करीना कपूर..बच्चों के साथ धूमधाम से मनाएंगी क्रिसमस डे

kareena kapoor chritsmas 2024
करीना कपूर क्रिसमस डे सेलिब्रेशन

Kareena Kapoor Christmas: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने सैफ अली खान के साथ शादी रचाई है और कपल दो बच्चों जेह और तैमूर के पेरेंट हैं. फिलहाल, पटौदी परिवार के लिए क्रिसमस आ गया है. क्रिसमस से पहले ही कपल के घर में शानदार तैयारियां शुरू हो गई हैं. हम सभी जानते हैं कि करीना कपूर पंजाबी फैमिली से आती हैं लेकिन वह अपनी मां की तरह ईसाई धर्म को फॉलो करती हैं. एक्ट्रेस के लिए क्रिसमस एक खास त्योहार है. हाल ही में करीना ने घर के अंदर से अपने पति सैफ अली खान और अपने नन्हे मुन्ने जेह और तैमूर की कई प्यारी तस्वीरें पोस्ट की हैं.

ये भी पढ़ें- Varun Dhawan ने अमित शाह को बताया हनुमान तो हो गए ट्रोल, ट्विटर पर आए ऐसे मजेदार रिएक्शन

करीना ने तैमूर के लिए लिखा- मेरा बेटा
करीना कपूर ने आज 22 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है. पहली तस्वीर में धुंधले शीशे पर जेह का नाम था. उसके बाद उनके खूबसूरत पति सैफ अली खान चिल कर रहे हैं. एक फोटो में करीना के बड़े बेटे तैमूर क्रिसमस ट्री को देख रहे हैं. तैमूर बाउबल्स और सितारों से सजे हुए पेड़ को प्यार से निहार रहा है. फिर टिम टिम के लिए करीना ने प्यारा कैप्शन दिया और लिखा, “मेरा बेटा” और उसके बाद लाल दिल वाली इमोजी शेयर की.

ये भी पढ़ें- हिंदी फिल्मों के विलेन को हो गया पोती की उम्र की लड़की से प्यार, अब बीवी और बच्चों का क्या ?

फोटोज देखकर हम समझ सकते हैं कि करीना अपनी फैमिली के साथ धूमधाम से क्रिसमस मनाने वाली हैं. वह हर साल देश से बाहर ही त्यौहार सेलिब्रेट करती हैं. इससे पहले 20 दिसंबर को ही करीना और सैफ ने अपने बेटे तैमूर का बर्थडे मनाया था. तैमूर इस साल 8 साल के हो घए. पार्टी में सोहा और कुणाल खेमू और करण जौहर के बच्चे यश और रूही शामिल हुए थे.

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर के लिए ये साल काफी शानदार रहा है. वो आखिरी बार फिल्म क्रू, द बकिंघम मर्डर्स और सिंघम अगेन में नजर आई थीं. सैफ ने इस साल जान्हवी कपूर और जूनियर एनटीआर के साथ देवरा के साथ अपना साउथ डेब्यू भी किया था.