Arijit Singh Concert Ticket: बॉलीवुड के नंबर 1 सिंगर अरिजीत सिंह के लाखों-करोड़ों फैंस हैं. हर कोई उनके गानों पर झूमता है नाचता है. अरिजीत ने अपनी आवाज़ से सबके दिलों को छुआ है. वह सिंगिंग के किंग बने हुए हैं. सिर्फ बॉलीवुड गाने ही नहीं अरिजीत के लाइव शोज में भी फैंस की खूब भीड़ जुटती है. वह अगले साल 2025 में कई लाइव शोज करने वाले हैं. इसके लिए हमारे चहेते स्टार ने कमर कस ली है. अरिजीत जल्द ही दिल्ली और मुंबई में परफॉर्म करने वाले हैं. उनके शोज की डेट्स भी सामने आ गई हैं. ताजा अपडेट में हम अरिजीत के होने वाले कॉन्सर्ट की टिकट, डेट्स और टिकट कैसे बुक करें समेत सारी डिटेल्स लेकर आए हैं.
ये भी पढ़ें- Urfi Javed ने किसे कह दिया जेल जाओ? अब मच रहा है बवाल, इस ड्रैगन ड्रेस से फैला रायता
कब और कैसे बुक करें अरिजीत सिंह कॉन्सर्ट के टिकट
अरिजीत सिंह के मोस्ट अवेटेड कॉन्सर्ट के टिकट आज 20 दिसंबर को ज़ोमैटो पर लाइव हो गए हैं. आप सभी लोग जो इन कॉन्सर्ट को एंजॉय करना चाहते हैं. इसे आप अपने जोमैटे ऐप पर जाकर अपने लिए टिकट बुक कर सकते हैं. हम आपको टिकट की कीमत भी बताएंगे जिसके लिए थोड़ा दिल संभालने की जरूरत है. अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट के टिकट की कीमतें होश उड़ाने वाली हैं.
75 हजार में बिक रहे हैं कॉन्सर्ट के टिकट
दर्दभरे गाने देने वाले अरिजीत के कॉन्सर्ट के टिकट की कीमत 6,500 रुपये से शुरू होती है. साथ ही टिकट के सबसे हाई प्राइस 75,000 रुपये तक हैं. अरिजीत सिंह 2 फरवरी को दिल्ली और 23 मार्च को मुंबई में परफॉर्म करने वाले हैं. टिकट बुकिंग आज से शुरू है और कीमतें 6,500 रुपये से लेकर 8,000 रुपये, 17,500 रुपये, 30,000 रुपये और 75,000 रुपये तक के टियर में अवेलेबल हैं. टिकट की कीमतें डायमंड, प्लैटिनम, गोल्ड, सिल्वर और लाउंज की कैटेगरी में हैं.
इन शहरों में आएंगे अरिजीत सिंह
दिल्ली और मुंबई के अलावा, अरिजीत जनवरी से अप्रैल 2025 के बीच जयपुर, चंडीगढ़, कटक और इंदौर में भी परफॉर्म करेंगे. सिंगर काफी सारे लाइव शोज करने वाले हैं. अरिजीत सिंह 25 जनवरी, 2025 को जयपुर में, उसके बाद 16 फरवरी को चंडीगढ़, 2 मार्च को कटक और 5 अप्रैल को इंदौर में परफॉर्म करेंगे. पहली बार, मयूजिक किंग कई शहरों में बड़े पैमाने पर परफॉर्म करे जा रहे हैं. इस टूर का आयोजन इवेंट कंपनियों ईवा लाइव और तारिश एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है. फैंस इस खबर से सुपर एक्साइटेड हैं.
अरिजीत ने इससे पहले 30 नवंबर को बेंगलुरु और 7 दिसंबर को हैदराबाद में अपना शो किया था जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. अब वह अपने शोज में दर्शकों के लिए स्टेज पर डांस और एंटरटेन भी करने लगे हैं.
ये भी पढ़ें- Sara Tendulkar: दूध सी सफेद हैं सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर, बेहद बोल्ड लुक में वायरल हो गईं फोटो