Bigg Boss 18: टाइम गॉड बनते ही ईशा सिंह के कड़क तेवर, अविनाश और विवियन को बना दिया नौकर

Eisha Singh Become Time God
ईशा सिंह vs टाइम गॉड बनकर किया घरवालों की नाक में दम

Eisha Singh Become Time God: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में इस हफ्ते पहली फीमेल टाइम गॉड बनी है. ईशा सिंह को मेजोरिटी में मिले वोट के बाद टाइम गॉड बनाया गया है. उन्हें अविनाश मिश्रा, रजत दलाल और विवियन डीसेना ने मिलकर घर का टाइम गॉड चुना था. लेटेस्ट एपिसोड में ईशा सिंह अपने पास पावर आते ही तेवर दिखाती नजर आ रही हैं. उन्होंने घर के अंदर अपने ही दोस्तों का जीना हराम कर दिया है. ईशा सबसे अपनी सेवा और घर के काम करवा रही हैं. ये सब देखकर अविनाश मिश्रा और विवियन के होश उड़ गए हैं. सब हैरान हैं क्योंकि ईशा ने अविनाश और विवियन की हालत घर के नौकर जैसी कर दी है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Update: सारा ने करणवीर को दी बाप की गाली…मुंह पर फेंका पानी, फैंस किसे कर रहे सपोर्ट?

अविनाश और विवियन की घर के नौकर जैसी हालत
बिग बॉस 18 के नये प्रोमो में हमें ईशा सिंह के कड़क तेवर देखने को मिल रहे हैं. वो घर की टाइम गॉड बनते ही फुल बॉस लेडी अवतार में नजर आ रही हैं. ईशा सिंह ने जिन दोस्तों के सपोर्ट की वजह से टाइम गॉड का खिताब हासिल उन्हीं को नाक चने चबा दिए हैं. वह अविनाश और विवियन से किचन में बर्तन मंजवा रही हैं तो कभी बाथरूम की सफाई का काम दे रही हैं. किचन में विवियन और अविनाश दोनों बर्तन मांजते दिख रहे हैं. ईशा आकर उन्हें हुक्म देती हैं कि किचन गंदा न रहे.

ईशा ने रजत दलाल से करवाई बॉडी मसाज
जब ईशा ने अविनाश और विवियन को घर के सारे काम सौंप दिए और चेक करने लगीं कि उन्होंने ठीक से किए या नहीं तो वो दोनों हैरान दिखे. इतना ही नहीं ईशा ने रजत दलाल से अपनी बॉडी मसाज भी करवाई. अविनाश बोले हम बर्तन मांज रहे ये सोफे पर बैठकर कॉफी पी रही है. ये मसाज करवा रही है ऐसा लगता है जैसे हमने गलत लड़की को टाइम गॉड बनवा दिया.

सोशल मीडिया पर लोग ईशा सिंह के बॉस लेडी अवतार की तारीफ कर रहे हैं. वो घर की पहली फीमेल खिलाड़ी हैं जिसे टाइम गॉड की पावर मिली है. ऐसे में वह उसका सही इस्तेमाल करने वाली हैं. फैंस भी अविनाश और विवियन की हालत देखकर मजे ले रहे हैं.

शिल्पा को लोगों ने बताया धोखेबाज
टाइम गॉड टास्क में लोगों ने शिल्पा शिरोडकर के धोखेबाज करार दिया. जब शिल्पा ने ईशा सिंह को वोट न देकर निष्पक्ष रहने का कहा तो करणवीर मेहरा के फैंस भड़क गए. लोगों ने कहा कि शिल्पा ने एक बार फिर करणवीर मेहरा की पीठ में छुरा भोंका है वो हमेशा ऐसे ही धोखा देती हैं. इंटरनेट पर शिल्पा के खिलाफ खूब कमेंटबाजी हुई है. लोगों ने शिल्पा को शो की सबसे चालू इंसान बताया. अधिकतर लोग उन्हें करणवीर के लिए आस्तीन का सांप कहते नजर आए.

ये भी पढ़ें- Sayani Gupta: जब बिकिनी सीन की शूटिंग में सेट पर आ गए 70 लड़के, एक्ट्रेस हो गई अनकफंर्टेबल