Pushpa 2 रिलीज से पहले बड़ा बवाल…महिला से रेप और 20 लाख की ठगी, क्या है पूरा मामला?

Pushpa 2 actor Shri Tej
फोटो में पुष्पा डायरेक्टर सुकुमार और अल्लू अर्जुन हैं

Pushpa 2 Rape Allegations: साउथ सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ पर नया बवाल खड़ा हो गया है. फिल्म कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ के एक एक्टर पर महिला के साथ रेप के आरोप लगे हैं. इस खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी मच गई है. फिल्म की रिलीज से पहले ‘पुष्पा 2’ के एक्टर श्रीतेज पर महिला के साथ यौन शोषण और मानसिक शोषण के आरोप लगे हैं. ये खबर पूरी मीडिया इंडस्ट्री में आग की तरह फैल चुकी है. तेलुगु अभिनेता श्री तेज ‘पुष्पा’ फिल्म में अल्लू अर्जुन के बड़े भाई का रोल निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Allu Arjun जब हो गए थे बेरोजगार…लोगों ने लुक्स का उड़ाया मजाक, आज 500 करोड़ है नेटवर्थ

शादी का झांसा देकर किया रेप, ठगे 20 लाख
तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर श्रीतेज पर रेप के आरोप लगे हैं. एक महिला ने उनपर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने की शिकायत दर्ज करवाई है. सोमवार, 25 नवंबर, 2024 को कुकटपल्ली पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 69, 115 (2) और 318 (2) के तहत FIR दर्ज की गई है. विक्टिम ने आरोप लगाया है कि, श्री तेज ने शादी का वादा करके उसके साथ कई साल संबंध बनाए और 20 लाख रुपये की ठगी की. महिला का दावा है कि श्रीतेज ने उसे अपने जाल में फंसाया और इस रिश्ते के लिए मजबूर किया. श्रीतेज ने अर्चना नाम की एक अन्य महिला के साथ भी संबंध बनाए, जिससे उसका सात साल का बेटा है.

इससे पहले अप्रैल में दर्ज करवाई थी शिकायत
पीड़िता का कहना है कि उसने इससे पहले उसने अप्रैल 2024 में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन एक्टर ने अपनी पावर का इस्तेमाल करके के उस पर शिकायत वापस लेने का दवाब बनाया था. विक्टिम ने कहा, श्री तेज के परिवार उसके खिलाफ कड़े एक्शन लेने और विक्टिम को मदद देने का आश्वासन दिया था. इसलिए उसने शिकायत वापस ले ली थी. मामला तब और बिगड़ गया जब दूसरी महिला अर्चना के पति को उसके और श्री तेज के नाजायज संबंधों के बारे में पता चल गया और उनकी हीटस्ट्रोक से मौत हो गई. विक्टिम ने श्री तेज पर सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है.

पुष्पा 2 का बजट और रिलीज डेट
बहरहाल, पुलिस ने अब आरोपों को संबोधित करने और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए जांच शुरू कर दी है. हालांकि, इस पूरे मामले पर अभी तक फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार, एक्टर अल्लू अर्जुन या रश्मिका मंदाना में से किसी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है. ‘पुष्पा: द रूल’ अगले महीने 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली हैं. फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी. 400 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म से उम्मीद है कि ये इस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनेगी.

ये भी पढ़ें- Breaking: बादशाह के घर के बाहर 2 धमाके…खिड़की के टूटे शीशे, क्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग का है हाथ?

ये भी पढ़ें- Nimrat Kaur के कॉन्सर्ट वाले वीडियो पर Diljit पाजी का क्यूट रिएक्शन, पूछ लिया ऐसा सवाल