Bigg Boss 18: शालिनी पासी करेंगी बिग बॉस में ग्लैमरस एंट्री, ये फिल्म डायरेक्टर भी बनेगा मेहमान

bigg boss 18 new guest
बिग बॉस में जल्द आएंगे दो नये मेहमान

Bigg Boss 18 Spoilers: सलमान खान के रियलिटी शो में ‘बिग बॉस 18’ में इस हफ्ते जबरदस्त धमाल होने वाला है. इस वीक शो में कुछ खास मेहमान आने वाले हैं. दर्शकों को खुश करने के लिए मेकर्स ने अजब-गजब फैसला लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की रहने वाली सोशलाइट दीवा शालिनी पासी शो में एंट्री करने वाली हैं. शालिनी पासी के सलमान खान के ‘बिग बॉस 18’ में शामिल होने की अफवाह है. वह एक अरबपति बिजनेसवुमेन लेडी हैं जो अपनी लग्जरी लाइफ के लिए फेमस हैं. शालिनी पासी ने अरबपति संजय पासी से शादी की थी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 update: चाहत पांडे बोलीं- विवियन शो में सिर्फ गैस छोड़ने आया है, तो बदले में एक्टर ने दिया ये जवाब

सलमान की मेहमान बनेंगी शालिनी पासी
शालिनी पासी इस समय सोशल मीडिया पर सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटी हैं. वह नेटफ्लिक्स सीरीज़ फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स में नजर आई थीं. दिल्ली की बिजनेसवुमेन शालिनी एक लग्जरी लाइफ जीती हैं. उन्होंने अपने फैशन सेंस, ग्लैमर औऐर बेबाक अंदाज से सबका दिल जीत लिया था. अब खबर है कि शालिनी पासी बिग बॉस 18 में शामिल होने के लिए तैयार हैं. ईटाइम्स की खबर के मुताबिक, “शालिनी एक मैग्नेटिक पर्सनैलिटी हैं. वह जहां भी जाती हैं, लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. उनके आने से घर में ग्लैमर, साज़िश और ड्रामा होने तय है. साथ ही देखते हैं अगर वो वीकेंड का वार में आती हैं तो सलमान खान के साथ उनकी केमिस्ट्री कितनी सिजलिंग होगी.”

डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी होंगे गेस्ट
फिल्म मेकर अनुराग कश्यप भी ‘बिग बॉस 18’ के घर में हलचल मचाने वाले हैं. अनुराग कश्यप इस विवादित शो में जान डाल देंगे. वह अपनी बेबाकी और बोल्ड अंदाज के लिए फेमस हैं. अनुराग बिग बॉस के घर में एक स्पेशल गेस्ट बनकर एंट्री करेंगे. शो के अगले एपिसोड में अनुराग कश्यप कंटेस्टेंट्स को जज करते दिखेंगे. वह बताएंगे किसका गेम काम का और किसका बेकार चल रहा है. वह सभी खिलाड़ियों के लिए अपने अनफ़िल्टर्ड रिव्यू देंगे.

उम्मीद है कि अनुराग कश्यप का ये एपिसोड आज शूट हो रहा है तो कल 4 दिसंबर को इसे प्रीमियर किया जाएगा. दर्शकों को उम्मीद है कि अनुराग कश्यप की बेबाकी कुछ लोगों के दिमाग खोल देगी. वह सबको उनकी असलियत से रूबरू करवाएंगे. अब देखना ये है कि इन दोनों गेस्ट के आने से गेम पर क्या असर पड़ेगी.

ये भी पढ़ें- Arijit Singh Dance: शर्म छोड़ स्टेज पर ऐसा नाचे अरिजीत सिंह, VIDEO देख दुआ-दिलजीत सबको भूल जाएंगे

ये भी पढ़ें- दिसंबर की सर्दियों में कंबल ओढ़कर देखें ये रोमांटिक फिल्में और वेब सीरीज, OTT पर सस्पेंस के साथ भरपूर मजा