Bigg Boss 18 update: चाहत पांडे बोलीं- विवियन शो में सिर्फ गैस छोड़ने आया है, तो बदले में एक्टर ने दिया ये जवाब

vivian dsena chahat pandey fight
चाहत पांडे और विवियन डीसेना में फिर हुआ झगड़ा

Bigg Boss 18 Update: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में गेम और आखिरी मोड़ पर जाने वाला है. शो में कुछ स्टार्स की दोस्ती गहरी हो गई तो कुछ अभी भी एक-दूसरे की जान के दुश्मन बने हुए हैं. शो में कल रात 2 दिसंबर के एपिसोड में श्रुतिका अर्जुन और चुम दरंग की दोबारा दोस्ती हो गई. दोनों में सुलह हो जाने के बाद माहौल लाइट हो गया. हालांकि, इस दोस्ती से करण वीर मेहरा खुश नहीं है वो शिल्पा शिरोडकर के साथ चर्चा करते दिखे कि श्रुतिका के साथ बैठने के बाद चुम की राय बदल जाती है. इसी दौरान चाहत पांडे और विवियन डीसेना में जमकर बहसबाजी हुई. दोनों ने एक-दूसरे को खूब बुरा-भला कहा. यहां तक कि शो के अंदर विवियन ने चाहत को घटिया कह दिया. चाहत ने भी विवियन डीसेना को मुंह तोड़ जवाब देते हुए उनकी बोलती बंद कर दी.

ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Ticket Price: सिर्फ 70 रुपये में देखें अल्लू अर्जुन का भौकाल, यहां बिक रहे हैं ‘पुष्पा 2’ के सबसे सस्ते टिकट

कैसे शुरू हुई चाहत और विवियन की फाइट?
पिछली रात के एपिसोड में हमने देखा कि सभी लोग किचन में थे. तो चुम दरंग ने विवियन डीसेना को चाहत की बोतल तोड़ने के लिए दोषी ठहराया ताकि उसे चिढ़ाया जा सके. विवियन ने तब चुम से कहा कि वह चाहत से उसे और लड़वाए नहीं क्योंकि चाहत को अभी तक नॉमिनेट नहीं किया गया है. विवियन ने कहा चाहत हमेशा नॉमिनेट होने से पहले झगड़ा करती है. चाहत ने पलटकर हमला बोला और कहा, “मेरे नाम से बोलोगे तो सुनोगे भी. बोलोगे तो सुनने का भी दम रखो.”

चाहती बोलीं- विवियन शो में बस गैस छोड़ने आए हैं
विवियन और चाहत में बहसबाजी शुरू हो गई तो सारा खान ने चाहत को शांत होने के लिए कहा. फिर अविनाश मिश्रा भी विवियन की साइड लेकर चाहत से झगड़ने लगे तो चाहत ने आपा खो दिया. इसके बाद विवियन डीसेना ने कमेंट किया, “मेरा फार्ट भी इसके काम आ जाता है शो में.” चाहत ने फिर चिल्लाते हुए कहा कि विवियन के पास शो में गैस छोड़ने के अलावा कोई काम नहीं है. विवियन भड़क गए और बोले, “घर की सबसे घटिया सदस्य तू है. समझदारी की बात तेरे मुंह से अच्छी नहीं लगती.”

अब रजत दलाल हैं नये टाइम गॉड
चाहत और विवियन की लड़ाई में अविनाश मिश्रा भी विवियन की साइड से एक्ट्रेस से लड़ रहे थे. इस पूरे हीट मोमेंट में चुम दरंग परेशान हो गईं. चुम को लगा कि उनकी वजह से चाहत और विवियन का झगड़ा हुआ है. घर के अंदर अब रजत दलाल का राज चल रहा है. रजत शो में दूसरी बार टाइम गॉड बने हैं और वह सभी घरवालों पर हुक्म चला रहे हैं. रजत और दिग्विजय राठी की बिल्कुल नहीं बन पा रही है दोनों के बीच पिछले एपिसोड में बात हाथापाई तक पहुंच गई थी.

‘बिग बॉस 18’ में इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क हुआ जिसमें टाइम गॉड ईशा सिंह के पास सिर्फ तीन कंटेस्टेंट्स को सेफ खने की पावर थी. ईशा ने विवियन डीसेना, यामिनी मल्होत्रा ​​​​और अविनाश मिश्रा को बचाया. इसी एपिसोड में एडिन रोज और करण वीर मेहरा के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई. अब देखते हैं कि इस हफ्ते के नॉमिनेशन के बाद घर से कौन बाहर होता है?