Bigg Boss 18 Update: सारा ने करणवीर को दी बाप की गाली…मुंह पर फेंका पानी, फैंस किसे कर रहे सपोर्ट?

bigg boss 18 sara arfeen khan abuse karanveer mehra
बिग बॉस 18 में दो और कंटेस्टेंट्स के बीच छिड़ी जंग

Sara Arfeen Khan Fight Karanveer Mehra: ‘बिग बॉस 18’ में अब बड़े-बड़े पंगे हो रहे हैं. शो में पहले ही श्रुतिका और चुम दरंग के इमोशनल ड्रामे से लोग परेशान हो गए थे. अब दो और खिलाड़ी आपस में सिर फोड़ रहे हैं. बिग बॉस का नया प्रोमो आया है जिसमें हमें आज रात के एपिसोड की झलक देखने को मिली है. सारा अरफीन खान और करण वीर मेहरा के बीच जंग छिड़ गई है. हम सभी जानते हैं कि घर के अंदर सारा और करणवीर के बीच पहले दिन से ही लफड़ा चल रहा है. उनके पति अरफीन खान भी करणवीर को पसंद नहीं करते थे. अब नॉमिनेशन टास्क के बाद से सारा और करण एक-दूसरे के जानी दुश्मन बन हए हैं. नये प्रोमो में सारा ने करण को बाप की गाली दे दी जिससे एक्टर का पारा हाई हो गया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss में दो पक्की सहेलियों के बीच मची चीख-पुकार, इस इमोशनल ड्रामे पर क्या होगा सलमान का रिएक्शन?

सारा ने करण को दी गाली, सब रह गए शॉक्ड
कलर्स टीवी ने ‘बिग बॉस 18’ का नया प्रोमो शेयर किया है. सबसे पहले तो करण वीर हॉल में जाकर सारा से पूछते हैं कि उन्होंने खाना किससे पूछकर बनाया था. वह गोलमोल जवाब देती हैं. तो करण कहते हैं, “मैंने आपसे एक पॉइंट पूछा है, आपको खाना बनाने किसने बोला था?” सारा ने जवाब दिया, “तेरे बाप ने बोला था.” ये सुनकर सभी शॉक्ड रह गए क्योंकि सारा सबके सामने गाली-गलौच कर रही थीं लेकिन करण नहीं भड़के वो बोले मेरे बाप को मरे हुए काफी समय हो गया है.”

सारा ने करणवीर के मुंह पर मारा पानी
फिर सारा ने अविनाश मिश्रा से बात करते हुए करण का मजाक उड़ाया. सारा बोलीं- “इस कमीने को देखो. उसका चेहरा देखो.” करण ने सारा को फिर कहा, “अब आप मेरे बाल नहीं खींच सकतीं, गालियां नहीं दे सकतीं. फिर करण बोलते हैं कि आपने पिछले नॉमिनेशन में भी यही ड्रामा किया था तो सारा गुस्से में करण के मुंह पर पानी फेंक देती हैं. इससे पूरा माहौल गर्म हो जाता है. चाहत पांडे बीच बचाव करने आती हैं और सारा को रोकने की कोशिश करती हैं.

फैंस कर रहे सारा को बेघर करने की मांग
ये सारा मामला उस बात पर शुरू हुआ था जब सारा ने करणवीर पर सबके हिस्से का खाना खाने के आरोप लगाए थे. उन्होंने दाल कम बनाई और करण ने खा ली तो सारा ने सबसे कहा कि करण सबके हिस्से का खाना खाना चाहता था. सारा ने घर के बाकी सदस्यों के दिमाग में ये नैरेटिव सेट करने की कोशिश की. करण उसी को क्लियर करने आए थे लेकिन उन्होंने यहां भी करण के साथ बदतमीजी कर दी. सोशल मीडिया पर लोग सारा को चालू और बदतमीज बताते हुए तुरंत बेघर करने की मांग कर रहे हैं. अधिकतर लोगों का सपोर्ट करणवीर के लिए हैं जो हमेशा कूल रहते हुए गेम खेलते हैं.