Bigg Boss 18: विवियन की आंखें खोल गईं नूरन तो घरवालों पर भड़के, लाडले ने सबको कहा ‘धोखेबाज’

bigg boss 18 vivian dsena (1)
विवियन डीसेना को आया गुस्सा

Bigg Boss 18 Update: सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा है. शो में लोग अब गेम जीतने के लिए एक-दूसरे को नीचे गिराने में लगे हैं. अधिकतर फैंस समझ गए हैं कि शो में अब कलर्स चैनल का लाड़ला कहे जाने विवियन डीसेना कहीं न कहीं गुम हो रहे हैं. रजत दलाल, अविनाश मिश्रा और करण वीर मेहरा को शो में ज्यादा फुटेज मिल रही है. शो में पहले दिन ने विवियन का सिक्का जमा हुआ था अब उनका गेम काफी स्लो हो गया है. इस वीकेंड का वार में उनकी पत्नी नूरन अली आई थीं. विवियन को नूरन ने जमकर फटकारा और उनकी आंखें खोल दी थीं. इसके बाद विवियन ने घर के अंदर सभी पर अपना गुस्सा उतारा. वह सभी को-कंटेस्टेंट्स को धोखेबाज कहते नजर आए.

विवियन की टोली में नहीं बची दोस्ती
इस हफ्ते के वीकेंड का वार में सलमान खान ने सभी पावरफुल कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई थी. शो में खिलाड़ियों के घरवाले भी आए और उनका हौसला बढ़ाया था. खासतौर पर विवियन डीसेना को उनकी पत्नी नूरन ने रियलटी चेक दिया. उन्होंने विवियन से कहा वो करणवीर मेहरा को सपोर्ट करना बंद कर दें. साथ ही बाकी खिलाड़ियों से भी अलर्ट रहकर गेम को जीतने के लिए जोर लगाएं. पत्नी के समझाने के बाद विवियन ने अलग अवतार दिखाया और सभी घरवालों पर भड़कते दिखे. विवियन ने नॉमिनेशन टॉस्क में करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोड़कर को नॉमिनेट किया. फिर अपनी टोली से एक सवाल पूछा जिसमें शिल्पा, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह भी शामिल थे. विवियन ने ईशा से पूछा कि क्या वो अपने और उनके रिश्ते को लेकर पहले दिन से क्लियर हैं. ईशा ने कहा अब इस घर में कोई रिश्ता नहीं है.

विवियन ने सबको कहा धोखेबाज
फिर विवियन ने शिल्पा से शिकायत की अगर वो सही ट्रैक पर नहीं खेल रहे हैं तो उन्हें तो शिल्पा ने उन्हें क्यों नहीं समझाया. इसके बाद शिल्पा कहती हैं तुम 50 दिनों में जितना नहीं बोले थे आज उतना बोल रहे हो. फिर विवियन सबका रवैया देखकर भड़क जाते हैं. वो कहते हैं कमाल है बिग बॉस हमने प्यार-मोहब्बत क्या दिखाई पूरा घर ही फरेबी निकल गया. सब के सब धोखेबाज निकल गए.

क्या चुगलीगैंग से बाहर निकलेंगे विवियन?
अब देखना ये है कि शो में विवियन अपनी टोली और चुगलीगैंग से निकलकर क्या अकेले गेम खेलेंगे और करणवीर को भी अपना कॉम्पिटिशन समझकर उससे मुकाबला करेंगे. शो में अधिकतर पूरा फुटेज आजकर करणवीर, चुम दरंग और रजत दलाल को मिल रहा है. ऐसे में विवियन डीसेना कहीं खो गए हैं. सलमान ने भी उन्हें सोच समझकर चलने की नसीहत दी है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Update: हिजाब पहन आज वीकेंड का वार में आएंगी विवियन डीसेना की मुस्लिम पत्नी, बोलीं- ‘ये देखकर मेरा खून खौलता है’

ये भी पढ़ें- Ghaati Release Date: 2025 में आ रही अनुष्का शेट्टी की ये खतरनाक मूवी, मार-काट मचाएंगी ‘देवसेना’