Zakir Hussain Dies: तबला उस्ताद जाकिर हुसैन का अमेरिका में निधन, इस बीमारी ने ली जान

zakir hussain death
जाकिर हुसैन का निधन

Zakir Hussain Death: फिल्म इंडस्ट्री से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. संगीत की दुनिया में मशहूर तबला वादक जाक‍िर हुसैन का निधन हो गया है. वाह उस्ताद वाह की दाद पाने वाले लीजेंड अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. उन्होंने 73 साल की उम्र में अमेरिका में दम तोड़ दिया है. परिवार ने सोशल मीडिया के जरिए आज 15 दिसंबर को जाकिर हुसैन के निधन की खबर दी है. अमेरिका के सेन फ्रांसिसको में अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर लोग लीजेंड्री कलाकार को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस जाकिर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

किस बीमारी ने ली जाकिर हुसैन की जान
जाकिर हुसैन को हुसैन ब्लड प्रेशर की समस्या थी. उन्हें पिछले हफ्ते दिल से जुड़ी समस्या के कारण सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, दिल की बीमारी की वजह से उनका निधन हुआ है. उनके परिवार ने फैंस से दिग्गज कलाकार को सम्मानजनक विदाई करने की बात कही है. ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस सोशल मीडिया पर जाकिर हुसैन को आखिरी विदाई देते हुए पोस्ट साझा कर रहे हैं.

जाकिर हुसैन ने भारतीय शास्त्रीय संगीत में अपने असाधारण योगदान से दुनियाभर में भारत का नाम रोशन किया है. उनको वाह उस्ताद वाह डायलॉग के लिए भी जाना जाता है. भारत के अलावा और विदेशों में भी बहुत फैंस हैं. इंटरनेट पर लोग जाकिर हुसैन के मास्टरपीस परफॉर्मेंस की क्लिप शेयर करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

जाकिर हुसैन ने जीते थे ग्रैमी अवॉर्ड
जाकिर हुसैन ने तबला वादन में तीन ग्रैमी अवॉर्ड जीते थे. वह एक एक्टर भी थे और अपने फिल्मी करियर में उन्होंने करीब 12 फिल्मों में काम किया था. वह पहली बार शशि कपूर के साथ ब्रिटिश फिल्म ‘हीट एंड डस्ट’ में नजर आए थे. 9 मार्च 1951 को जन्मे जाकिर हुसैन को भारत सरकार ने पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया था. उनके पिता उस्ताद अल्लाह रक्खा कुरैशी भी तबला वादक थे.

ये भी पढ़ें- Ghaati Rlease Date: 2025 में आ रही अनुष्का शेट्टी की ये खतरनाक मूवी, मार-काट मचाएंगी ‘देवसेना’

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Update: हिजाब पहन आज वीकेंड का वार में आएंगी विवियन डीसेना की मुस्लिम पत्नी, बोलीं- ‘ये देखकर मेरा खून खौलता है’